Header 300×250 Mobile

अब अपराधियों को चैन से नहीं बैठने देगी बिहार पुलिस, डीजीपी आरएस भट्टी का फरमान

पुलिस अफसरों से बोले डीजीपी, अपराधियों को दौड़ाना है या उनके पीछे दौड़ना है आप तय करें

- Sponsored -

116

- sponsored -

- Sponsored -

बिहार के नए डीजीपी ने हाईलेवल मीटिंग में दिए संकेत, शीघ्र दिखेगा नया तेवर

Voice4bihar News. बिहार पुलिस अब अपराध की पड़ताल करने की बजाए अपराध की जड़ें काटने की दिशा में काम करेगी। ये टिप्स बिहार के नवनियुक्त डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने पदभार संभालने के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ हाईलेवल इंट्रोडक्शन मीटिंग में दिए हैं। इसके साथ ही अपने कड़े तेवर व दिलेरी के लिए ख्यात आईपीएस आरएस भट्टी ने बिहार पुलिस के बदले हुए तेवर के संकेत दे दिये हैं।

पुलिस पदाधिकारियों को बैठक में डीजीपी ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं जिसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। पुलिस के आला अफसरों को में डीजीपी ने स्पष्ट कह दिया है कि  जिले के पुलिस पदाधिकारियों को तय करना है कि अपराधियों को दौड़ाना है या उनके पीछे पीछे दौड़ना है। डीजीपी आरएस भट्ठी ने स्पष्ट लहजे में निर्देश दिया है कि जिले में सक्रिय अपराधिक गिरोह को चिन्हित कर उन्हें रात दिन दौड़ाते रहें ताकि उन्हें बैठने की फुर्सत ना मिले। अपराधी यदि बैठते हैं तो वह खुराफात करेंगे।

विज्ञापन

डीजीपी ने कहा कि किसी अपराधिक घटना के बाद अनुसंधान पुलिस की सामान्य प्रक्रिया है लेकिन प्रिवेंशन ऑफ क्राइम को फोकस करते हुए अपराधिक घटनाओं को घटित होने से रोकने की रणनीति पर काम करना होगा। इसके लिए डीजीपी ने सक्रिय अपराधी गिरोह के सदस्यों को दौड़ाए रखने सहित पुलिस पेट्रोलिंग को रीडिजाइन करने के साथ-साथ हॉट क्राइम स्पाॅट को चिन्हित करने का निर्देश जिला स्तरीय पुलिस पदाधिकारियों को दिया है।

अनुसंधानकर्ता न्याय की पहली सीढ़ी

डीजीपी आरएस भट्टी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद केस के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी ही न्याय की पहली सीढ़ी होते हैं। उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा है कि ज्यादातर एफआईआर में फॉल्स नाम देते हुए घटना में शामिल नहीं रहने वाले लोगों को अभियुक्त बनाने की जो परंपरा है उसकी गहन जांच जरूरी है। इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों को समय देना होगा। गलत नाम कांड में दिए जाने का कारण और स्पष्ट करते हुए नाम हटाने का निर्देश डीजीपी ने दिया है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर फॉल्स लोगों पर चार्जशीट हुआ तो इसकी जवाबदेही सम्बंधित अफसरों की होगी। इसके साथ ही कहा है कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored