Header 300×250 Mobile

नेपाल में विमान क्रैश, 68 यात्रियों को लेकर भरी थी उड़ान, देखें पूरी सूची…

जमीन पर गिरते ही धू-धू कर जल उठा हवाई जहाज

- Sponsored -

811

- Sponsored -

- sponsored -

चालक दल के 4 सदस्यों समेत कुल 72 लोग सवार थे विमान में

नेपाल से राजेश शर्मा की रिपोर्ट

Voice4bihar News. नेपाल की राजधानी काठमांडू से 68 यात्रियों को लेकर पोखरा जा रहा एक यात्री विमान क्रैश हो गया है। यति एयरलाइंस के इस विमान में विमान के चालक दल समेत कुल 72 लोग सवार थे। दुर्घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य चल रहा है। हालांकि पहाड़ी इलाका में हादसा होने की वजह से बचाव दल को दिक्कतें आ रही हैं।

नेपाल में विमान हादसे के बाद घटना स्थल पर जुटे लोग।

काठमांडू विमान स्थल से मिली जानकारी के अनुसार काठमांडू से नेपाली समय अनुसार 10:33 बजे पोखरा के लिए 68 यात्रियों को लेकर विमान ने उड़ान भरी थी। यति एयरलाइन्स का एटीआर–72 विमान थोड़ी देर बाद ही दुर्घटना हो गया। दुर्घटना स्थल पर आग लगने की तस्वीरें सामने आ रही है। धुएं के गुब्बार के बीच राहत व बचाव का कार्य जारी है।

धू धू कर जलता विमान का मलबा।

विज्ञापन

5 भारतीयों समेत 15 विदेशी यात्री थे विमान में सवार

यति एयरलाइन्स के प्रवक्ता सुदर्शन बर्तौला के अनुसार विमान में दो पाइलट, दो एयर होस्टेस व 68 यात्री सवार है । उक्त जहाज में पांच भारतीयों समेत 15 विदेशी नागरिक भी हैं। विमान दुर्घटना होने के सूचना प्राप्त होने के बाद अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्यकर्मियों को उच्च तैयारी में रहने का निर्देश देने की बात प्रमुख जिला अधिकारी टेकबहादुर केसी ने कही है।

दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार लोगों की सूची

काठमांडू एयरपोर्ट से प्राप्त सूची के अनुसार विमान में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के 3 लोग सवार थे। विमान यात्रियेां में 53 नेपाली नागरिक, 05 भारतीय, 04 रशियन, 01 आयरिश, 02 काेरियन, 01 अर्जेंटिनियन, 01 ऑस्ट्रलियन तथा 01 फ्रेंस नागरिक शामिल हैं। पूरी लिस्ट देखें….

विमान यात्रियों व क्रू मेंबर्स की सूची।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored