नगर निकायों में भारी पैमाने पर अफसरों का तबादला
विवादों में रही बिक्रमगंज नगर परिषद की कार्यपालक प्रेम स्वरुपम का बक्सर तबादला
रोहतास जिले के कोचस व नासरीगंज नगर पंचायत के अफसर भी बदले गए
डेहरी-डालमियानगर व भभुआ नगर परिषद के पदाधिकारी का भी तबादला
Voice4bihar desk. राज्य में पंचायत चुनाव की आहट के बीच नगर विकास एवं आवास विभाग ने भारी पैमाने पर अफसरों का तबादला किया है। विभाग के अंतर्गत कार्यरत बिहार नगर सेवा, पर्यवक्षकीय सेवा एवं बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसर इस तबादले की जद में आए हैं। इनमें कई अफसर पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे, जबकि कुछ लोगों को एक से दूसरे नगर निकाय में भेजा गया है। इस तबादले के बाद राज्य के 31 नगर परिषद व नगर पंचायतों के पदाधिकारी बदल गए हैं। इनमें रोहतास जिले के चार नगर निकायों के अफसरों को तबादला हुआ है, जिनमें सम्राट अशोक स्तंभ की स्थापना को लेकर विवादों में रहीं कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरुपम भी शामिल हैं।
पदस्थापना की प्रतीक्षा की बैठे जिन अफसरों को नगर निकाय की कमान मिली है, उनमें सभी बिहार नगर सेवा के पदाधिकारी हैं। इनमें श्रीमती जया ( जहानाबाद) को नगर पंचायत दिघवारा (सारण) भेजा गया है। कुमारी हिमानी (पश्चिमी चंपारण) को नगर परिषद , बोधगया पदस्थापित किया गया है। प्रियंका गुप्ता ( नवादा) को कोचस नगर पंचायत में भेजा गया। अनुपा कुमारी ( पटना) से नगर परिषद, अरवल भेजा गया तो मनीष कुमार ( वैशाली ) को नगर पंचायत, बड़हिया भेजा गया है। रणजीत कुमार (सीतामढ़ी) को नगर पंचायत, मनिहारी तबादला किया गया है तो रजनीश कुमार (बेगूसराय) को नगर पंचायत, शाहपुर भेजा गया है। ये सभी अफसर बिहार नगर सेवा के हैं, और पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे।
इसी तरह बिहार नगर सेवा की सोनी कुमारी ( पूर्णिया ) को नगर पंचायत मनिहारी से नगर पंचायत कहलगाँव, प्रेम स्वरूपम ( लखीसराय ) को नगर परिषद विक्रमगंज से नगर परिषद बक्सर भेजा गया है। कुमार ऋत्विक ( पटना ) को नगर परिषद बरबीघा से नगर परिषद डेहरी – डालमियानगर, राहुल धर दूबे ( गोरखपुर , यूपी ) को नगर पंचायत कटैया से नगर परिषद सीवान, सूर्यानन्द सिंह ( समस्तीपुर ) को नगर परिषद जमालपुर से नगर परिषद विक्रमगंज तथा मनोज कुमार ( नवादा ) को नगर पंचायत कोचस की बजाय नगर परिषद , डुमरांव स्थानांतरित किया गया है। से सभी अफसर भी बिहार नगर सेवा संवर्ग के हैं।
विज्ञापन
कटिहार नगर निगम के उपायुक्त का नगर पंचायत में तबादला
पर्यवेक्षकीय संवर्ग के दो अफसरों को इस सूची में जगह मिली है। इनमें देवानंद ( समस्तीपुर ) को कटिहार नगर निगम में उप नगर आयुक्त के पद से हटाकर नगर पंचायत मनेर भेजा गया है जबकि रीता कुमारी (मधुबनी) को नगर परिषद नरकटियागंज से नगर पंचायत कटैया भेजा गया है।
विभाग में परियोजना पदाधिकारी सह उप निदेशक के पद पर रहे दो अफसर भी बदले
इसी तरह बिहार प्रशासनिक सेवा के जिन अफसरों का तबादला किया गया है उनमें विजय कुमार (नालंदा) को नगर परिषद बाढ़ से नगर परिषद बरबीघा, विनय कुमार (औरंगाबाद) को नगर पंचायत बड़हिया से नगर पंचायत जगदीशपुर भेजा गया है। इनके पास कोइलवर नगर पंचायत का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा। इसी तरह रवि कुमार आर्य (पूर्वी चंपारण) को परियोजना पदाधिकारी सह उप निदेशक नगर विकास एवं आवास विभाग को नगर परिषद बैगरगनिया स्थानांतरित किया गया है। बिहार प्रशासनिक सेवा के ही श्रीकृष्ण स्वरूप (कटिहार) को परियोजना पदाधिकारी सह उप निदेशक नगर विकास एवं आवास विभाग को नगर पंचायत सुगौली मोतिहारी स्थानांतरित किया गया है।
बिहार नगर सेवा के अन्य अफसरों में विजय कुमार (नालंदा) को नगर परिषद बाढ़ से नगर परिषद बरबीघा भेजा गया है, जबकि बिपिन कुमार (मधुबनी) नगर परिषद लखीसराय से नगर पंचायत बिक्रम भेजा गया है। इनके पास नगर परिषद बिहटा का भी अतिरिक्त प्रभार है। सुशील कुमार (औरंगाबाद) को नगर परिषद डेहरी-डालमियानगर से दानापुर निजामत नगर परिषद भेजा गया है। आशुतोष आनंद चौधरी (दरभंगा) को नगर परिषद मधुबनी से नगर परिषद लखीसराय, कपिलदेव कुमार (नवादा) को नगर परिषद सीवान से नगर परिषद जहानाबाद भेजा गया है।
इसी तरह जनार्दन प्रसाद वर्मा (नवादा) को नगर पंचायत निर्मली से नगर परिषद बाढ़, सुजीत कुमार (औरंगाबाद) को नगर परिषद डुमरांव से नगर पंचायत मुरलीगंज, संजीव कुमार (समस्तीपुर) को दानापुर निजामत नगर परिषद से नगर परिषद टेकारी, पूजा माला (भोजपुर) नगर पंचायत मनेर से नगर पंचायत जमालपुर, सिद्धार्थ हर्षवर्धन (भोजपुर) को नगर परिषद कैमूर से नगर पंचायत खुशरूपुर, मुकेश कुमार (गया) को नगर परिषद जहानाबाद से नगर परिषद मोकामा, जुल्फिकार अली प्यामी (मधुबनी) को नगर पंचायत शाहपुर से नगर पंचायत नासरीगंज भेजा गया है। प्रमोद कुमार रजक (अरवल) को नगर पंचात खुशरुपुर से नगर परिषद भभुआ स्थानांतरित किया गया है।