Header 300×250 Mobile

डेहरी स्टेशन रोड में नई पुलिस चौकी स्थापित, रात्रि में डेहरी आने वाले यात्रियों को मिलेगी पूरी सुरक्षा

पुलिस कप्तान आशीष भारती ने किया नई पुलिस चौकी का उद्घाटन

- Sponsored -

586

- Sponsored -

- sponsored -

भविष्य में अन्य जगहों पर भी पुलिस चौकी स्थापित करने के दिये संकेत

रोहतास से अभिषेक कुमार के साथ बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट

विज्ञापन

Voice4bihar news. रोहतास जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत करने के मकसद से डेहरी स्टेशन रोड में नई थाना चौकी की स्थापना की गयी। पुलिस कप्तान आशीष भारती ने शुक्रवार को पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। रात्रि में ट्रेन का सफर करने के पश्चात डेहरी ऑन सोन पहुंचने वाले यात्रियों खासकर महिलाओं को सहायता प्रदान करने के मकसद से यह चौकी स्थापित की गयी है।

एसपी ने बताया कि ट्रेन से सफर कर डेहरी ऑन सोन जंक्शन पर उतरने वाले यात्रियों के अलावा स्टेशन रोड में बाजार करने के लिए परिवार सहित सड़क पर निकलने वाले लोगों को पुलिस सहायता मुहैया कराना इस चौकी का मुख्य मकसद होगा। स्टेशन रोड में नई थाना पुलिस चौकी में डेहरी नगर थाना के ही पुलिस बल कार्य करेंगे।

चौकी में कार्य करने वाले पुलिसकर्मी इस इलाके में यातायात संधारण सहित रेल यात्रियों के शहर में प्रवेश के दौरान होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कार्य करेंगे। इसके साथ ही पुलिस पदाधिकारियों ने संकेत दिये हैं कि भविष्य में इस तरह की पुलिस चौकी स्थापित करने की अन्य योजना भी फलीभूत की जाएगी। इससे जिले में पुलिसिंग और भी मजबूत होगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT