Header 300×250 Mobile

रंग महोत्सव में नीतू नवगीत को किया गया सम्मानित

मंथन कला परिषद की ओर से सांसद रामकृपाल यादव ने प्रदान किया सम्मान

- Sponsored -

360

- Sponsored -

- sponsored -

रंग महोत्सव में बिखरे कला के कई रंग, नाटक व लोकगीतों ने मोहा मन

पटना (voice4bihar news)। संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित रंग महोत्सव में बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत को लोक कला और सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन में विशेष योगदान के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम मंथन कला परिषद की ओर से खगौल के एनसी घोष सामुदायिक भवन में आयोजित था।

विज्ञापन

मंथन कला परिषद की ओर से उन्हें यह सम्मान पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने प्रदान किया। समारोह में लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने बिहार के अनेक पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति करके उपस्थित श्रोताओं के मन को मोह लिया। परमानंद पासवान और काजोल कुमारी ने भी लोकगीत पेश किए।

रंग महोत्सव में नीतू कुमारी नवगीत को सम्मानित करते सांसद रामकृपाल यादव।

3 दिवसीय रंग महोत्सव में पहले दिन प्रमोद कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में एनरिक जोहान इब्सन द्वारा लिखित नाटक ‘गुड़िया घर’ का मंचन मंथन कला परिषद द्वारा किया गया । नाटक में अंजली शर्मा, पूजा कुमारी, हौबिंस कुमार, अमरजीत शर्मा दीनानाथ गोस्वामी आदि ने शानदार अभिनय किया। वरिष्ठ रंगकर्मी प्रमोद कुमार त्रिपाठी का निर्देशन सधा हुआ रहा । रंग महोत्सव में दूसरे दिन प्रांगण द्वारा सोमा चक्रवर्ती के निर्देशन में रविंद्र नाथ टैगोर की रचना चारु लता की प्रस्तुति की जाएगी। तीसरे और अंतिम दिन अरुण कुमार के निर्देशन में सर्वेश्वर दयाल सक्सेना द्वारा लिखित नाटक बकरी का मंचन किया जाएगा ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored