होली गीतों की मस्ती में झूमे श्रोता, चैता की धुन पर थिरके पांव
झलखोरिया में महावीर मंदिर परिसर में हुआ भव्य होली गायन कार्यक्रम
स्थानीय मुखिया पति समेत कई जनप्रतिनिधियों की कार्यक्रम में शिरकत
सासाराम (Voice4bihar news)| फ़ाग की मस्ती में सराबोर रंगों का त्योहार उस वक़्त अपने शबाब पर पहुंचा, जब होली के धुन के साथ चैता के बोल ने लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। परंपरागत होली गायन प्रोग्राम में कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि गायक व श्रोता एक राग में नजर आए। होली व चैता गायन का यह कार्यक्रम आकाशी पंचायत के झलखोरिया गांव स्थित महावीर मन्दिर प्रांगण में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत साप्ताहिक मंगलवारी कीर्तन के साथ हुआ, जिसमें ब्रांच पोस्टमास्टर रामनिवास सिंह व साथी कलाकारों ने लोकधुनों पर आधारित भजन कीर्तन पेश किये। इसके बाद होली गायन शुरू हुआ। ज्यों ज्यों रात गहराती गयी, त्यों त्यों गीत-संगीत जवां होता गया।

बीडीसी उपेन्द्र राम की गायन प्रतिभा देख मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
पंचायत समिति सदस्य उपेन्द्र राम व साथी कलाकारों ने होली गायन शुरू किया तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इसके बाद श्री उपेन्द्र ने चैता के बोल पर श्रोताओं को खूब झुमाया। अन्य कलाकारों में हरिद्वार सिंह, विंदेश्वर सिंह, अनिल, धर्मेंद्र, कौशल व जयलाल ने भी बेहतरीन गायन पेश किया। नाल वादक दिलीप, दीपनारायण सिंह व तबला वादक चौकीदार अशोक पासवान ने शानदार संगत किया।
विज्ञापन

मुखिया पति ने बढ़ाया कलाकारों का हौसला
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे मुखिया पति कन्हैया सिंह ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने क्षेत्र लगातार विकास कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई। अन्य अतिथियों में पंचायत समिति सदस्य उपेन्द्र राम, भावी बीडीसी प्रत्याशी प्रेमचंद पासवान, वार्ड सदस्य सत्येन्द्र कुमार समेत कई गणमान्य नागरिक शामिल थे।

होली गायन कार्यक्रम का आयोजन महावीर मन्दिर झलखोरिया के संरक्षण केशो सिंह के अलावा हरिद्वार सिंह, बिंदेश्वर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार सिंह, सैनिक उमेश कुमार की ओर से किया गया। इसमें कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार शारीरिक दूरी व अन्य नियमों का संजीदगी से पालन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्णा कांत सिंह यादव, धीरेंद्र कुमार, संदीप सिंह, राहुल कुमार व आलोक सिंह का विशेष योगदान रहा।
गुड्डू यादव ने लाइट्स एंड साउंड का बेहतर प्रबंध कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। मौके पर गंगा सिंह यादव, पूर्व वार्ड सदस्य विसरंजन सिंह, नंदकुमार यादव, संजय कुमार, रूपनारायण यादव, वीरेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, जगरोपन सिंह, बीरेंद्र पासवान, मुरारी सिंह, शिवमुनि सिंह, कामेश्वर सिंह, सुदर्शन सिंह, पप्पू यादव, विजय सिंह, अर्जुन सिंह, चंद्रमा यादव समेत कई लोग मौजूद थे।