Header 300×250 Mobile

दुकान बंद करते वक्त आभूषण व्यवसायी को सीने में सटाकर दाग दी गोली

लूटपाट के दौरान हुई वारदात, अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ा

- Sponsored -

488

- Sponsored -

- sponsored -

व्यवसायी के पुत्र को पिस्टल के बट से मारकर किया जख्मी

मधुबनी (voice4bihar news)। बिहार के मधुबनी जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक आभूषण व्यवसायी को उनके बेटे के सामने ही गोली मार दी। इस घटना में आभूषण व्यवसायी की मौत हो गयी, वहीं बेटा जख्मी होकर बेहोश हो गया। बृहस्पतिवार की शाम मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी बाजार में यह वारदात तब हुई, जब दुकानदार अपना प्रतिष्ठान बंद कर रहा था। मृत व्यवसायी की पहचान गौरी ठाकुर के रुप में हुई है।

फेस मास्क लगाकर बाइक से पहुंचे अपराधी

बताया जाता है कि मधुबनी के सिमरी बाजार में बाइक सवार अपराधी ऐन उस वक्त पहुंचे जब दुकान बंद हो रही थी। हथियार से लैस अपराधी आभूषण दुकान में घुस गए और सीने में गोली दाग दी। वहीं उनके बेटे को पिस्टल के बट से मार कर जख्मी कर दिया। घायल व्यवसायी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी।

विज्ञापन

अपराधियों ने आभूषण से भरा बैग छीनने की कोशिश की

लोगों की मानें तो आभूषण व्यवसायी जेवरात को बैग में रखकर दुकान बंद करने वाला था, इसी दौरान आ धमके अपराधियों ने गहने से भरा बैग लूटने का प्रयास कियाl लूट का विरोध करने पर अपराधी ने गौरी ठाकुर के सीने में गोली मारी और भाग निकलाl पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दियाl

कई एंगल से हो रही घटना की जांच

वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर सबूत एकत्र किये। चूंकि अपराधी फेसमास्क लगाए हुए थे, ऐसे में पहचान करने में दिक्कत आ रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की कई एंगल से तहकीकात कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला जा रहा हैl

इसे भी पढ़ें : कटिहार के मेयर शिवराज पासवान को गोलियों से भून डाला

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored