Header 300×250 Mobile

भारत सरकार के सहयोग से नेपाल में बन रहा 68 वां स्कूल

2015 में विनाशकारी भूकंप के बाद नेपाल की मदद कर रहा पारंपरिक मित्र देश

- Sponsored -

369

- sponsored -

- Sponsored -

श्री बिष्णु देवी माध्यमिक विद्यालय के पुनर्निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन

जोगबनी/अररिया (voice4bihar news)| नेपाल में बीते वर्षों आए विनाशकारी भूकंप में मची तबाही के बाद जीवन स्तर को फिर से पटरी पर लाने के मकसद से भारत की ओर से लगातार मदद की जा रही है। इसके तहत भारत सरकार की ओर से नेपाल के शिक्षा क्षेत्र में दिए जा रहे सहयोग अनुदान से 68 वें स्कूल का भूमि पूजन सोमवार किया गया। इसका भूमिपूजन नेपाल सरकार के शिक्षा मंत्री सह विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण गोपाल श्रेष्ठ, भारतीय दूतावास के अधिकारी, चंद्रगिरि नगर पालिका के मेयर, पुनर्निर्माण व विकास सहयोग विंग के प्रमुख डॉ प्रफुल्लचंद्र शर्मा की उपस्थिति में हुआ।

भूकंप-प्रतिरोधक पुनर्निर्माण मानदंडों के अनुसार हो रहा निर्माण

बता दें कि श्री बिष्णु देवी माध्यमिक विद्यालय का पुनर्निर्माण नेपाली 64.9 मिलियन की लागत से किया जा रहा है। वहीं इसे नेपाल सरकार के भूकंप-प्रतिरोधक पुनर्निर्माण मानदंडों के अनुसार निर्माण कराया जा रहा है। इस नए बुनियादी ढांचे में तीन ब्लॉक शामिल होंगे, जिसमें 13 कक्षाओं के साथ ही परीक्षा हॉल, लैब रूम, कंप्यूटर कमरे, लाइब्रेरी, स्कूल प्रबंधन समिति के लिए कमरा, प्रशासनिक कमरे व लड़कों व लड़कियों के लिए अलग-अलग स्वच्छता सुविधाएं होंगी।

इसके साथ ही यहां शैक्षिक ब्लॉक, प्रशासनिक ब्लॉक और लैब व लाइब्रेरी ब्लॉक जिसमें सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CBRI), रुड़की के द्वारा भूकंप-रेज़िलिएंट पुनर्निर्माण में भारत का एक प्रमुख संस्थान है जो इन स्कूलों के निर्माण के लिए तकनीकी हस्त-संचालन प्रदान करेगी। भूमिपूजन समारोह में केंद्रीय स्तर की परियोजना कार्यान्वयन इकाई (सीएलपीआईयू) के परियोजना निदेशक गोएन के राष्ट्रीय पुनर्निर्माण प्राधिकरण के भवन, भारतीय दूतावास के अधिकारी व एनआरए, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रतिनिधि, स्थानीय समुदाय के सदस्य व स्कूल के छात्र भी शामिल हुए।

विज्ञापन

नेपाल में स्कूल के भूमि पूजन
नेपाल में स्कूल के पुनर्निर्माण को लेकर भूमि पूजन करते अतिथि।

आठ जिलों में कुल 71 शैक्षणिक संस्थानों का पुनर्निर्माण करा रहा भारत

बता दें कि 2015 के भूकंप से प्रभावित नेपाल के आठ जिलों में कुल 71 शैक्षणिक संस्थानों के पुनर्निर्माण के लिए भारत ने 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 5800 मिलियन नेपाली मुद्रा) का सहयोग किया है। भारत सरकार के सहयोग से नेपाल में बनने वाला यह 68 वां स्कूल है, जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। इस सहयोग के अंतर्गत 8 स्कूलों का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है। कावरे जिले में दो और स्कूलों के पुनर्निर्माण के लिए अनुबंध पहले ही प्रदान किया जा चुका है। इसका काम जल्द ही शुरू होने वाला है।

आवास, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक विरासतों के पुनर्निर्माण के लिए दिया अनुदान

स्कूलों के फिर से निर्माण के अलावा भारत ने 200 मिलियन यूएस डॉलर का अन्य पुनर्निर्माण अनुदान भी दिया है। यह राशि आवास, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक विरासत के क्षेत्र में पुनर्निर्माण परियोजनाओं के लिए खर्च की जा रही है। वर्तमान में, लगभग 47,000 घर, मालिक संचालित मॉडल के तहत, गोरखा और नुवाकोट जिलों में पहले ही पूरे हो चुके हैं। शेष घरों के पुनर्निर्माण का काम चल रहा है।

इस बीच मानसून की बारिश से पहले एनआरए और संबंधित नगरपालिका अधिकारियों ने पुनर्निर्माण को पूरा करने का अनुरोध किया है। भारतीय पुनर्निर्माण अनुदान के तहत 2015 के भूकंप से प्रभावित नेपाल के कुल 11 जिलों में 28 सांस्कृतिक विरासत स्थलों की कुल 147 स्वास्थ्य इमारतें जीर्णोद्धार, पुनर्निरीक्षण इन दोनों क्षेत्रों पर काम की शुरुआत की गई है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored