महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सरकारी कर्मचारी पर पति ने ढाया जुल्म
पहले मारपीट कर घर से निकाला, सुबह लौटी तो घर में बंद कर ताला जड़ा
अनुमंडल कार्यालय में लिपिक है पीड़ित महिला, स्कूल का हेडमास्टर है पति
पुलिस के आने के बाद पीड़िता को निकाला गया कमरे से बाहर
खगड़िया ( voice4bihar desk) । अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर जहां सभी जगह महिलाओं के सम्मान की तैयारी चल रही थी वहीं महिला दिवस की पूर्व संध्या एक महिला सरकारी कर्मी अपने पति की जुल्म का शिकार बनी। उसके पति ने ने सिर्फ मारपीट की, बल्कि घर में बंधक बनाकर रखा । पुलिस के आने के बाद घर से ताला खुलवाकर महिला को निकाला गया । यह मामला बिहार के खगड़िया शहर का है।
दरअसल सदर अनुमंडल कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात रेणु कुमारी की शनिवार की रात कुछ बातों को लेकर अपने पति अरुण कुमार के साथ अनबन हुई थी । जिसके बाद उसके पति ने महिला कर्मी के साथ मारपीट की । उस रात पति के भय से महिला ने अपनी जान बचाने के लिए दूसरे के यहां रात भर शरण ली । रविवार की सुबह जैसे ही महिला घर आयी तो उसके पति ने घर में बंद कर ताला मार दिया ।
बंधक बनी महिला ने एसडीओ पुलिस को दी सूचना
विज्ञापन
बाद महिला क्लर्क ने अपने मोबाइल से सदर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार एवं नगर थाने की पुलिस को सूचना दी । सूचना के बाद नगर थाना की पुलिस जयप्रकाश नगर स्थित किराये के घर में रह रही महिला के घर पहुंची। तब तक महिला का पति अरूण कुमार वहीं मौजूद था। अरुण कुमार बेलदौर प्रखंड के मध्य विद्यालय रोहियामा में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात है। पूछने पर उसने कहा कि मेरे बेटे ने अपनी मां को घर में बंद किया है और चाबी भी वही लेकर चला गया है ।
पुलिस ने एक घंटे से अधिक समय इंतजार किया लेकिन उसका बेटा नहीं आया। अब पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई और अरुण को हिरासत में लेने की बात कही तो वह डर गया। फिर चाबी मंगवाकर महिला को घर से निकाला गया । नगर थाने की पुलिस उस पीड़ित महिला कर्मी को थाने ले गयी और फिर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।
पति की मार से डर कर रात भर भागती फिरी, सुबह लौटी तो बनाया बंधक
इधर महिला किरानी रेणु कुमारी ने कहा कि शनिवार की शाम जब हम किराये के घर जयप्रकाश नगर आई तो पति अरूण कुमार ने मारपीट की । बकौल रेणु इस दौरान लगा कि कहीं उसकी जान ही नहीं बचेगी। वह डर के मारे घर से बाहर निकल गयी और रात भर शरण लेने के लिए बाहर भागती रही । लेकिन रविवार के सुबह जैसे ही घर पहुंची तो पति ने घर में बंद कर ताला लगा दिया । एक घंटा से अधिक समय तक जब ताला लगा रहा तो रेणु को लगा कि उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है। लिहाजा अनुमंडल पदाधिकारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों को मामले की सूचना दी ।
पति के खिलाफ कार्रवाई चाहती है महिला, पुलिस ने कहा-आपसी मामला
पीड़ित महिला ने पत्रकारों से कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे पति पर कार्रवाई हो । उन्होंने कहा कि पति के भय से हम भागते फिरते हैं । हमने पहले भी पति के खिलाफ कई शिकायतें कर है, लेकिन उसपर कार्रवाई नहीं होती है । हलांकि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी भय से अपने घर नहीं गयी है और पुलिस के द्वारा कार्रवाई भी नहीं की गयी है । महिला ने कहा कि पति चाहता है कि हम मर जायें । इधर नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ ने कहा कि पति – पत्नी का मामला है । हमलोग चाहते है कि मामले का निपटारा हो जाय ।