गया (voice4bihar Desk)। गया जिले में आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दारोगा सहित आधा दर्जन तस्करों को हिरासत में लिया है। इनके पास से पिकअप वैन पर लदा लाखों रुपये का गांजा बरामद किया गया है। बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर डोभी की आर्थिक अपराध इकाई के कार्रवाई की। इस मामले में उत्पाद विभाग के दारोगा समेत तीन कर्मियों के अलावा चार तस्कर भी हिरासत में लिये गये है।
विज्ञापन
फिलहाल पुलिस पकड़े गये सभी लोगों से पूछताछ कर नशे के कारोबार से जुड़े बड़े गिरोह का खुलासा करने की बात कह रही है। तस्करों के पास से पुलिस ने जो पिकअप वैन जब्त की है उसमें गांजा से कुल 13 वोरा बरामद किये गये हैं। अनुमान है कि बाजार में बरामद गांजे की कीमत करीब 50 लाख रुपये होगी।