एक लुटेरा सहित चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
रोहतास पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दी दबिश
बांसा गांव में पकड़ा गया पांच वर्ष पुराने लूटकांड का आरोपी
अभिषेक कुमार सुमन के साथ बजरंगी कुमार की रिपोर्ट
विज्ञापन
सासाराम (Voice4bihar news)। रोहतास पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर हथियार व चोरी की बाइक सहित लूटकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया है। नगर थाना क्षेत्र के शाह जलाल पीर निवासी साबिर अली और यूसुफ कुरैशी को देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और दो मोबाइल के साथ सासाराम नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लुटेरा समेत सभी अपराधियों से पूछताछ के बाद जेल भेजने की कार्रवाई पुलिस कर चुकी है।
लूटकांड के आरोपी संतोष पासवान दर्ज हैं कई संगीन मामले
वहीं दूसरी ओर मुफस्सिल पुलिस में बांसा गांव निवासी संतोष पासवान को 5 साल पुराने लूटकांड मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है, जबकि सासाराम नगर थाना क्षेत्र के मुबारकगंज निवासी गोपाल चंद्रवंशी के पुत्र उपेंद्र चंद्रवंशी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार उपेंद्र चंद्रवंशी के विरुद्ध डेहरी के अलावे सासाराम नगर थाने में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। लूट कांड के आरोपी संतोष पासवान के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में 1 से अधिक मामले दर्ज हैं।