जाली नोटों का सौदागर निकला नेपाल ट्रेड यूनियन का नेता
भारतीय नकली नोट के कारोबार के आरोप में ट्रेड यूनियन जिफन्ट का सचिव तारानिधि पन्त गिरफ्तार
दस लाख नेपाली रुपये के बदले एक करोड़ भारतीय नकली नोट का एक्सचेंज
जोगबनी से राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
Voice4bihar News. भारत-नेपाल के बीच ओपेन इंटरनेशनल बॉर्डर के कारण क्षेत्र में कई गैरकानूनी गतिविधियों की खबरें आती रहती हैं, लेकिन अवैध धंधों में सफेदपोशों की संलिप्तता सुरक्षा पर बड़े प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। जाली नोटों के कारोबार से जुड़ा एक ऐसा ही सनसनीखेज खुलासा रविवार को हुआ, जब भारतीय जाली नोटों के धंधे में शामिल होने के आरोप में नेपाल ट्रेड युनियन महासंघ जिफन्ट के सचिव तारानिधि पन्त को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
तारानिधि पन्त की गिरफ्तारी नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में नेपाली रुपये के बदले भारतीय नकली नोट की खरीदारी के समय हुई। कारोबार के वक्त तारानिधि को रमेश नाम से पहचाना जा रहा था। यानि रमेश बनकर वह जाली नोटों का धंधा करता था। मधेस प्रदेश के डीआईजी वसन्त कुवर ने बताया कि पुलिस ने पन्त से जुड़े गिरोह के पास से नेपाली 10 लाख रूपये बरामद किये हैं, जो भारतीय जाली नोटों के विनिमय के लिए लाया गया था।
डीआईजी कुंवर ने बताया कि नकली नोटों के ये कारोबारी नेपाली 10 लाख रुपये में भारतीय एक करोड़ नकली भारतीय नोट खरीद कर कारोबार करते थे। इन रुपयों को नेपाल के बाजारों में खपाये जाने की योजना थी। मौक़े से झोला में रखे 10 लाख नेपाली रुपये भी रमेश के पास से बरामद हुए हैं। आगे का अनुसन्धान जारी होने की बात पुलिस ने कही है।