बुधवार को ईद का चांद दिखने की आस, नहीं दिखा तो शुक्रवार को मनेगी ईद
मुस्लिम ऐदारों की अपील- आज ईद मुबारक का चांद देखने का करें एहतमाम
29 रोजे हुए पूरे, चांद दिखने पर मुस्लिम ऐदारों को सूचना देने की अपील
फुलवारी शरीफ (voice4bihar news)। रमजान में 29 दिन का रोजा पूरा होने के बाद अब ईद का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। बुधवार को ईद का चांद देखे जाने की उम्मीद हर रोजेदार को है। बिहार झारखंड उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा ईमारत शरिया, प्रसिद्ध खानकाह-ए-मुजिबिया समेत सूबे के प्रमुख मुस्लिम धार्मिक व सामाजिक संस्थानों ने लोगों से ईद मुबारक के चांद देखे जाने का एहतमाम करने की अपील की है।
विज्ञापन
इमारत-ए-शरिया के काजी ए शरीयत मौलाना अंजार आलम कासमी और खानकाह ए मुजिबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना सय्यद शाह मिन्हाजुदीन कादरी मुजीबी ने कहा कि माहे रमजान के आज 29 रोजे पूरे हुए हैं | अगर आज यानि बुधवार को चांद देखा जाता है तो ईद का त्योहार गुरुवार को पूरे एहतमाम के साथ मनाया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बुधवार को अगर चांद नहीं दिखा तो ऐसी स्थिति में शुक्रवार को लोग ईद मनाएंगे। उन्होंने लोगों से चाँद देखे जाने की अपील भी की है।
ईद का चांद देखे जाने के सूचना देने के लिए तमाम मुस्लिम ऐदारों ने अपने अपने टेलीफोन और मोबाल नम्बर जारी किये हैं। उलेमाओं ने आम लोगों से अपील की है कि वे रमजान का चांद देखते ही इसकी सूचना फौरन दें। इन नम्बरों पर चांद देखे जाने की सूचना दे सकते हैं :-
इमारत-ए- शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी -09608450524
कार्यालय इमारत शरिया : 0612-2555351 / 2555014/2555668/7488538606/94318781841 7903621729/9471867660/9430035947/9334417330/9430002303 9431649181/9852872895 , 061222555280
मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी, प्रबंधक, खानकाह ए मुजिबिया – 9801591511