भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ कर रहे लोगों के साथ सुरक्षा बलों की झड़प
उपद्रवियों ने फेंके पत्थर तो सुरक्षा बलों ने चटकाई लाठी, देखे पूरा वीडियो...
स्थानीय लोगों का तर्क- चाय पीने के लिए भारत से जा रहे थे नेपाल
पुलिस ने कहा- अवैध आवाजाही व तस्करी की कोशिश कर रहे थे कुछ लोग
पत्थरबाजी में शामिल लोगों को चिन्हित कर होगी कार्रवाई : एसडीपीओ
अररिया से राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
जोगबनी (voice4bihar news)। एक तरफ बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर आवागमन रोकने के लिए सख्ती का दावा किया जाता है, तो दूसरी तरफ जोगबनी के इस्लामपुर मस्जिद चौक के पास सुरक्षा बलों के साथ झड़प की सूचना है। खुली सीमा पर अवैध रूप से घुसने का प्रयास कर रहे कुछ लोग नेपाल पुलिस के साथ भिड़ गए। स्थानीय नागरिकों व नेपाल पुलिस के बीच झड़प होने से सीमा इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी।
झड़प हुई तो रणभूमि बना इंडो नेपाल बॉर्डर
बताया जाता है कि झड़प के बाद देखते ही देखते इस्लामपुर की खुली सीमा कुछ देर तक रणभूमि में तब्दील हो गई। भारतीय इलाके से लोग बड़े बड़े पत्थर फेंकने लगे तो नेपाल पुलिस के जवानों ने भी दसगज्जा में खड़े हो कर उपद्रवियों के समूह पर लाठियां भांजी। इस वाकये का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विज्ञापन
अवैध आवागमन का भी है यह रास्ता
मिल रही जानकारी के अनुसार जोगबनी के इस्लामपुर मस्जिद चौक के पास सुबह चार बजे से ही भारत से नेपाल अवैध रूप से तस्करी का सामान ले जाने वाले गिरोह सक्रिय हो जाते हैं। वहीं कुछ लोग अपरिचित ब्यक्ति को अपना नजदीकी बताकर प्रतिदिन सीमा के इस पार से उस पार भेजने का कार्य भी करते है। लगातार मिल रही शिकायत के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाने की बात कही है।
सीमा पार चाय पीने जाने की स्थानीय ने कही बात
स्थानीय लोगों की मानें तो नेपाल भाग के इस्लामपुर में रहे एक चाय की दुकान में चाय पीने के बहाने हर रोज सैकड़ो लोग जाते रहे हैं। वही चाय पीने को नेपाल जाने से रोकने को लेकर यह झड़प होने की बात कही जा रही है। वहीं इस वक़्त नेपाल में लॉकडाउन के साथ ही स्थल मार्ग से लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।
दूसरी तरफ नेपाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को लेकर नेपाल में सख्ती बरती जा रही है। जिस दरम्यान यह घटना घटित होने की बात कही जा रही है।
जोगबनी पहुंचे आला अधिकारी, दोषियों पर होगी कार्रवाई
जोगबनी के इस्लामपुर में हुए नेपाल पुलिस व स्थानीय लोगों के साथ झड़प की सूचना पर घटनास्थल पर एसडीएम सुरेन्द्र कुमार अलबेला, डीएसपी रामपुकार सिंह सदलबल पहुंच मामले की छानबीन की। तत्पश्चात भारत नेपाल सीमा पहुंच रानी थाना के निरीक्षक प्रकाश राउत से मिलकर मामले की जानकारी लेते हुए अश्वस्त किया कि घटना को अंजाम देने वाले बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने जोगबनी थानाध्यक्ष को घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर सभी पर कार्रवाई के निर्देश दिये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।