Header 300×250 Mobile

बिहार में फिर जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की हुई मौत

सारण के मढ़ौरा अनुमंडल में सामने आई ह्दयविदारक घटना

- Sponsored -

132

- Sponsored -

- sponsored -

इसुआपुर, मशरख व अमनौर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मौत का सिलसिला जारी

छपरा (Voice4bihar News)। बिहार में लागू शराबबंदी कानून के विभिन्न पहलुओं पर चल रही बहस-मुबाहिसा के बीच बुधवार को सारण जिले से एक ह्दयविदारक घटना सामने आई। जिले के मढ़ौरा अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से कम से कम 28 लोगों की मौत हो गयी। इसुआपुर, मशरख व अमनौर क्षेत्र में एक एक कर मौत का सिलसिला मंगलवार की शाम को शुरू हुआ था। बुधवार को यह संख्या लगातार बढ़ती गयी। देर रात तक 28 लोगों की मौत के बाद भी यह सिलसिला जारी रहा।

मशरक प्रखंड के कई गांव से मंगलवार के आधी रात से बीमार लोगो का मशरक सी एच सी पहुंचना शुरू हो गया। सभी की हालत एक जैसी थी । कई ने अस्पताल पहुंचने के पहले दम तोड़ा तो कई अस्पताल पहुंचकर गंभीर हालत के मरीज को डॉक्टरों ने छपरा रेफर कर दिया। जहरीली शराब से मौत हादसे में मशरक के विभिन्न गांव में दर्जन भर से अधिक लोग मरे हैं।

सारण डीएम-एसपी ने मशरक पहुंच कर लिया स्थिति का जायजा लिया। एसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के कई इलाके में शराब के संभावित कारोबारी सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। मढ़ौरा एसडीओ व डीएसपी, मशरक बीडीओ सहित अन्य पुलिस अफसरों ने घटना के विरोध में सड़क अवरुद्ध कर रहे लोगों को समझाकर जाम हटवाया। पुलिस दल बल के साथ शराब कारोबारियों के कई ठिकाने पर छापेमारी में जुट गयी।

प्रशासन ने कहा- मादक पदार्थ से मौत की आशंका से इनकार नहीं

इस बीच प्रशासन का कहना है कि इसुआपुर प्रखंड के ग्राम-डोईला, मशरख प्रखंड के ग्राम-यादोपुर, मढ़ौरा प्रखंड के ग्राम-हसनपुर एवं अमनौर प्रखंड के ग्राम-हुसेपुर में संदिग्ध परिस्थिति में कुछ व्यक्तियों की मृत्यु और कुछ व्यक्तियों के बीमार होने की बात प्रकाश में आई है। इसमें से कुछ व्यक्तियों के मादक पदार्थो, जहरीली शराब का सेवन करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

विज्ञापन

सभी बीमार व्यक्तियों को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने तथा एहतियाती तौर पर इसुआपुर, मशरख, मढ़ौरा और अमनौर प्रखंडों के सीमावत्ती क्षेत्रों, विशेष रुप से प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जा कर सर्वेक्षण कर समुचित कार्रवाई करने हेतु सर्वेक्षण दल का गठन जिलाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण के संयुक्तादेश जरिए कर दिया गया है।

घटना के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण।

मृतकों में गरीब मजदूर व आर्थिक रूप से कमजोर लोग शामिल

शराब से मरने वालों में ज्यादातर गरीब मजदूर व आर्थिक रुप से कमजोर व्यक्ति ही शामिल हैं। लोगों का कहना है कि एक ही समय अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए मौत का कारण यह भी हो सकता है कि सभी केंद्रों पर दारू के एक ही सप्लायर ने दारू बेंची होगी। जिसे अलग-अलग अड्डों पर पीकर लोगों की मौत हुई है। हाल के वर्षों में सारण जिले में कई शराब कांड हो चुके हैं। इसके बावजूद लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं शराब माफिया शराब बेचने से परहेज नहीं कर रहे। हालांकि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार कई बार ऐलान कर चुके हैं कि बिहार में पूरी तरह शराबबंदी लागू है, जो गलत पदार्थ पीएगा वो मरेगा।

जहरीली शराब पीने से मारे गए लोगों की सूची

1. संजय कुमार सिंह, पिता वकील सिंह, डोयला इसुआपुर
2. हरेंद्र राम, पिता गणेश राम, मशरक तख्त
3. भरत साह पिता गोपाल साह, शास्त्री टोला , मशरक
4. मोहम्मद नसीर,पिता शमशुद्दीन मिया, तख्त
5. विचेन्द्र राय, नरसिंग राय, डोयला
6. रामजी साह पिता गोपाल साह, शास्त्री टोला, मशरक
7. अजय गिरी पिता सूरज गिरी, बहरौली, मशरक
8. मनोज कुमार पिता लालबहादुर राम, दुरगौली, मशरक
9. भरत राम पिता मोहर राम, मशरक तख्त
10. कुणाल सिंह पिता जद्दु सिंह, यदु मोड़ , मशरक
11. जयदेव सिंह पिता विन्दा सिंह, बेन छपरा,
12. अमित रंजन सिन्हा पिता दिवेन्द्र सिन्हा, डोयला, इसुआपुर
13. गोविंदा राय पिता घिनावन राय, पचखण्डा, मशरक
14. रमेश राम पिता कन्हैया राम, बेन छपरा, मशरक
15. ललन राम मशरक,
16. प्रेमचंद पिता मुन्नी सा रामपुरा अटौली
17. दिनेश ठाकुर पिता अशर्फी इसुआपुर
18. भरत कुमार पिता मोहन कुमार
19. चंद्रमा राम पिता हेमराज
20. विककी महतो पिता सुरेंद्र महतो।
…………………….।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored