BPSC 64वीं का अंतिम परिणाम जल्द आने की उम्मीद
16 अप्रैल को पीएमसीएच में दिव्यांगता जांच कराने का निर्देश
पटना (Voice4bihar desk)। BPSC 64वीं सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम रिजल्ट जल्द आने की उम्मीद है। आयोग ने साक्षात्कार में उपस्थित हुए 21 मूक बधिर व दिव्यांग उम्मीदवारों को पुनः विशेष स्वास्थ्य जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया है । विशेष स्वास्थ्य जांच 16 अप्रैल को की जायेगी।
दिव्यांगता जांच का दुबारा मौका नहीं दिया जाएगा
विज्ञापन
BPSC ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे सभी उम्मीदवार निर्धारित तिथि 16 अप्रैल, 2021 को 12 बजे पटना स्थित PMCH के समक्ष उपस्थित होकर जांच पूर्ण करा लें। जो उम्मीदवार PMCH में जांच के लिए निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं होंगे उनका दिव्यांगता का दावा स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। इसके बाद उन्हें स्वास्थ्य जांव का भी कोई अवसर नहीं दिया जाएगा । BPSC के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि अब परीक्षार्थियों को दुबारा मौका नहीं दिया जाएगा, यह अंतिम मौका है। जिन्हें जांच के लिए बुलाया गया है, निर्धारित तिथि और समय पर उन्हें आना होगा।
सूत्रों ने बताया कि फरवरी में ही BPSC 64वीं सिविल सेवा परीक्षा की सभी प्रक्रिया पूरी हो गई है, पर अब तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। दिव्यांग छात्रों की मेडिकल रिपोर्ट को लेकर विलंब किया जा रहा है। ऐसे में परीक्षार्थियों का कहना है कि वैसे छात्र जो मेडिकल में टर्नअप नहीं हो रहे हैं उन्हें छोड़कर शेष छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाए। BPSC के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार अगर सब कुछ समय पर हो गया तो अप्रैल में नतीजे जारी हो सकते हैं।