सदर अस्पताल ब्लड बैंक का लाइसेंस जल्द होगा नवीकृत, ब्लड सेंटर के रूप में करेगा काम
लाइसेंस री-न्यूअल प्रक्रिया में पिछले दिनों जांच के दौरान मिली खामियां होंगी दूर
सपोर्टिव सुपरविजन के लिए पहुंचे बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी के डिप्टी डायरेक्टर
नये रूप में दिखेगा ब्लड बैंक, बेहतर संचालन से मरीजों के लिए खून की नहीं होगी कमी
अभिषेक कुमार के साथ बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट
विज्ञापन
सासाराम (voice4bihar news)। सासाराम सदर अस्पताल परिसर में स्थापित ब्लड बैंक के लिए पूर्व से जारी लाइसेंस के नवीनीकरण प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही अब इस ब्लड बैंक को ब्लड सेंटर के रूप में जाना जाएगा, जहां जरूरतमंद मरीजों को रक्त मुहैया कराने का पूरा इंतजाम होगा। वैसे तो यहां ब्लड बैंक पिछले कई सालों से था, लेकिन नवीकरण प्रक्रिया के दौरान जांच में मिली खामियों को दूर करते हुए अब अच्छी तरह से संचालित किया जाएगा।
गौरतलब है कि ब्लड बैंक के लाइसेंस री-न्यूअल से पूर्व जायजा लेने आई जांच टीम ने कुछ बिंदुओं पर आपत्ति जतायी थी। इनमें सुधार के लिए सपोर्टिव सुपरविजन के तहत आज बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने पुनरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों और चिकित्सकों को कई सुझाव भी दिए।

डिप्टी डायरेक्टर डॉ. गुप्ता ने इस बात का संकेत दिया कि सासाराम सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का लाइसेंस नवीनीकरण बहुत जल्द किया जाएगा। हालांकि डॉ. गुप्ता ने यह भी कहा कि यह ब्लड बैंक अब ब्लड सेंटर के नाम से जाना जाएगा। इस मौके पर डाक्टर श्री भगवान सिंह संजीव मधुकर दीपक कुमार लैब टेक्नीशियन धर्मेन्द्र कुमार सहित ड्रग इंस्पेक्टर के अलावे कई लोग उपस्थित थे।