पटना (voice4bihar desk)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार को इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा जारी किये गये इस रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। तीनों संकायों में लड़कियां अव्वल आयीं हैं। कॉसर्म के सबसे ज्यादा 91.48 फीसद छात्र सफल हुए जबकि आर्ट्स के 77.97 फीसद और विज्ञान संकाय के 76.28% परीक्षार्थी सफल हुए। तीनों संकायों को मिलाकर कुल 78.04 फीसद परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं।
विद्यार्थी बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। bsebresult.in bihar-board-science-result biharboardonline.com
टॉपर्स की बात करें तो एसएनसिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की सुगंधा कुमारी और श्रीमती परमेश्वरी देवी बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिहारशरीफ की सोनाली कुमारी संयुक्त रूप से अव्वल आयीं हैं। दोनों ने 471-471 अंक हासिल किये हैं। सुगंधा कॉमर्स और सोनाली विज्ञान की छात्रा हैं।
कॉमर्स में दूसरे स्थान पर इंटर हाईस्कूल किशनगंज के मो. चांद दूसरे, एमपी हाईस्कूल बक्सर की प्रीति सिंह और इंटर हाईस्कूल किशनगंज के मो. एहतेशाम तीसरे, एसएन सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की साहिमा बानो, संत केरेंस कन्या हाईस्कूल बेतिया की रक्षा राज और इसी स्कूल की मैत्रिका वर्मा चौथे स्थान पर जबकि गुलाब मेमोरियल कॉलेज बेतिया की शिवानी कुमारी और इंटर हाईस्कूल किशनगंज की पियूष साहा पांचवें स्थान पर रहीं।
आर्टस में आर लाल कॉलेज खगड़िया की मधु भारती और सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमूई के कैलाश कुमार पहले, टीएनबी कॉलेज भागलपुर की नंदिनी भारती दूसरे, एमएम मेमोरियल उर्दू हाईस्कूल गोपालगंज के अभिषेक कुमार तीसरे, एलएसटी कॉलेज अंगुरीघाम की श्वेता रानी चौथे और गुलाब मेमोरियल कॉलेज बेतिया की शालिनी कुमार व प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका हाईस्कूल बगहा की प्रिया कुमारी पांचवें स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञान में एसएनए कॉलेज बाढ़ के अमन राज और किसान कॉलेज सोहसराय के नवीन कुमार दूसरे, प्लस टू जिला स्कूल मोतिहारी के मो. शाकिब तीसरे, आरआर साह कॉलेज रक्सौल की कल्पना कुमारी चौथे और नूरसराय कॉलेज के प्रियांशु राज पांचवें स्थान पर रहे।
तीनों संकायों में मिलाकर कुल 22 छात्र टॉप फाइव में शामिल हैं। इनमें 16 लड़कियां है। 22 में से सात विद्यार्थी चंपारण और चार नालंदा के हैं। इस बार प्लस टू के रिजल्ट में टॉप फाइव में सिर्फ एक छात्र शामिल है। इस बार कुल 10,45,650 परीक्षार्थी सफल हुए। 80.57 फीसद लड़कियां और 75.71 फीसद लड़के पास हुए। आर्ट्स में 109530 प्रथम, 329926 विद्यार्थी दूसरे और 127194 परीक्षार्थी तीसरे दर्जे से पास हुए।
कॉमर्स में प्रथम 37258, सेकंड 24242 और थर्ड डिविजन से 6106 परीक्षार्थी पास हुए। वहीं साइंस में फर्स्ट 214657, सेकंड 188574 और थर्ड डीविजन से 8036 विद्यार्थी पास हुए। तीनों संकायों को मिलाकर 361597 फर्स्ट, 542993 सेकंड और 141352 परीक्षार्थी थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।
बता दें कि इंटर परीक्षा में इस बार 13,50,233 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। इनमें से 6,46,540 छात्राएं और 7,03,693 छात्र शामिल हुए थे।