अब उड़ान सेवा से जुड़ेगी बाबा नगरी
विमान सेवा से जुड़ेगी बैजनाथ और विश्वनाथ की नगरी
स्पाइसजेट की उड़ान पकड़ चंद मिनटों में पहुंच सकते हैं बाबा की नगरी
पटना (voice4bihar desk)। अब बाबा की नगरी देवघर में जल चढ़ाने के लिए जाने के लिए ट्रेनों की लंबी वेटिंग लिस्ट बाधा नहीं बनेगी। ट्रेनों में टिकट नहीं मिला तो श्रद्धालु स्पाइसजेट की उड़ान पकड़कड़ चंद मिनटों में बाबा की नगरी पहुंच सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर श्रद्धालुओं का मन बाबाधाम में बैजनाथ को जल अर्पण करने से नहीं भरेगा तो वे वहां से दूसरी उड़ान पकड़कर चंद मिनटों में सीघे बाबा विश्वनाथ को जल अर्पण करने काशी भी जा सकते हैं। हालांकि यह थोड़ा महंगा होगा पर एक खास वर्ग के लिए यह अत्यंत सुविधाजनक होगा।
देवघर से पटना के अलावा दिल्ली, कोलकाता और वाराणसीके लिए भी शुरू होगी विमान सेवा
स्पाइसजेट के सीईओ जीतेंद्र शर्मा ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखकर दिल्ली, कोलकाता, वाराणसी व पटना से देवघर तक हवाई सेवा शुरू करने पर सहमति दी है। उम्मीद है कि इस वर्ष गर्मी में ही देवघर से स्पाइसजेट की सेवा पटना के अलावा दिल्ली कोलकाता और वाराणसी के लिए शुरू हो जायेगी। स्पाइसजेट ने उड़ान शुरू करने के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने का राज्य सरकार के नागर विमानन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दिया है।
दरभंगा से फिर शुरू हुई अहमदाबाद की फ्लाइट
विज्ञापन
इधर, दरभंगा एयरपोर्ट भी तेजी से उड़ान भरने लगा है। 08 नवंबर, 2020 को उड़ान योजना के तहत केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने यहां से विमान सेवा की शुरुआत की है। यहां यात्रियों की बढ़ती संख्या से उत्साहित विमान कंपनी लगातार नये शहरों के लिए उड़ान शुरू कर रही है। यहां रविवार को छोड़कर अब रोज 12 विमान हवा में उड़ान भरकर लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं। 10 मार्च को इन 12 उड़ानों से रिकॉर्ड 1789 यात्रियों ने एक दिन में सफर किया।
दरभंगा एयरपोर्ट से बुधवार को मुंबई और अहमदाबाद के लिए नई उड़ान शुरू की गई है। साथ ही अब दिल्ली के बाद मुंबई के लिए भी यहां से प्रतिदिन दो उड़ानें शुरू हो गईं हैं। वहीं स्पाइसजेट ने अब अहमदाबाद के लिए भी अपनी सेवा शुरू कर दी है। इसके चलते पहले की आठ उड़ानों की जगह अब यहां रोज के लिए 12 उड़ानें हो गईं हैं। दरभंगा से 120 यात्रियों को ले जाने की क्षमता वाला विमान स्पाइसजेट ने अहमदाबाद के लिए उपलब्ध कराया है।
यहां बता दें कि पूर्व में भी दरभंगा से अहमदाबाद के लिए विमान उड़ान भरते थे जिन्हें किन्हीं कारणों से बंद कर दिया गया था। अब होली के ठीक पहले विमानन कंपनी ने दरभंगा-अहमदाबाद को हवाई सेवा से जोड़ दिया है। इससे होली में ट्रेन का टिकट नहीं मिलने से अहमदाबाद में निराश होकर बैठे दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और आसपास के लोग अपने घरों का आ सकेंगे और अपनों के साथ होली का आनंद उठा सकेंगे।
दरभंगा से हैदराबाद और पुणे भी जाना हुआ आसान
इधर, मुंबई के लिए भी यहां से अब रोज दो विमान उड़ान भर रहे हैं। इनमें एक एसजी 945 सुबह 11.45 बजे और दूसरा एसजी 158 शाम में 16.30 बजे उड़ान भर रहे हैं। एक अन्य घोषणा में स्पाइसजेट ने कहा है कि वह हैदराबाद, पुणे और कोलकाता के लिए भी दरभंगा से सीधी विमान सेवा शुरू करेगा। विमानन कंपनी ने दरभंगा से हैदराबाद और पुणे के लिए 28 जबकि कोलकाता के लिए 29 मार्च से विमान सेवा शुरू करने की घोषणा कर रखी है। इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में बुकिंग जारी है।