रोहतास से बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट
विज्ञापन
सासाराम (voice4bihar desk)। विगत 4 फरवरी को तिलौथू वन परिसर के वनपाल वाल्मीकि सिंह पर हुए हमले के मामले में तिलौथू पुलिस ने विनोद सिंह और दीनबंधु सिंह को दबोचते हुए जेल भेज दिया है। दोनों तिलौथू थाना क्षेत्र के जय नगर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
विगत 4 फरवरी को सुरक्षित वन सीमा क्षेत्र में अवैध पत्थर ट्रैक्टर कॉल लोडिंग कर ट्रांसपोर्टिंग की सूचना के आधार पर वनपाल वाल्मीकि सिंह द्वारा ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को जप्त करने के बाद बीच रास्ते में वन पदाधिकारियों के टीम पर हाथापाई करते हुए ट्रैक्टर एवं जेसीबी मशीन छीन कर ले भागने का आरोप है जिस मामले में वनपाल वाल्मीकि सिंह द्वारा तिलौथू थाना कांड संख्या 24/ 2021 दर्ज कराई गई थी दर्ज प्राथमिक के आलोक में आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई हुयी है