Header 300×250 Mobile

बल्ब के पैसे मांगे तो कर दी फायरिंग

बाल-बाल बचा दुकानदार

- Sponsored -

294

- Sponsored -

- sponsored -

पटना (voice4bihar desk)। राजधानी पटना में बल्ब के पैसे मांगने पर रंगदारों ने दुकानदार पर तड़ातड़ फायरिंग कर दी। हालांकि दुकानदार की किस्मत अच्छी थी कि उसे गोली नहीं लगी। वह बाल-बाल बच गया। घटना बाइपास थाना क्षेत्र के अगमकुआं में पहाड़ी स्थित पीयूष इंटरप्राइजेज नामक दुकान में घटी। बताया जाता है दुकान पर बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश पहुंचे थे जो वारदात के बाद भाग निकले।

विज्ञापन

पीड़ित दुकानदार अमित कुमार ने बताया कि एक बाइक पर तीन लोग आए और एलइडी बल्व देने को कहा। अमित ने बल्ब देने के बाद जब उनसे पैसे मांगे तो उनमें से एक ने उस पर पिस्तौल तान दी। अभी अमित कुछ समझ पाता कि इससे पहले बाइक पर बैठे दो युवकों में से एक ने उस पर फायरिंग कर दी।एक गोली पास की दुकान के शटर में लगी। दो अन्य गोलियां भी इधर-उधर जा लगी। फायरिंग करने के बाद तीनों युवक बल्ब लेकर बिना उसके पैसे दिये बाइक से फरार हो गये।

सूचना मिलते ही डीएसपी अमित शरण व थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीडि़त और आसपास के दुकानदारों से घटना के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT