Header 300×250 Mobile

कटिहार में सेना अभ्यर्थियों ने राजधानी एक्सप्रेस रोक कर काटा बवाल

पुलिस ने लाठी चार्ज कर सेना अभ्यर्थियों को खदेड़ा, मची अफरातफरी

- Sponsored -

410

- Sponsored -

- sponsored -

आधा दर्जन महत्वपूर्ण रेलगाड़ियां दो घंटे तक जहां-तहां रूकी रहीं

स्टेशन पर फंसे थे सैकड़ों सेना अभ्यर्थी, लौटने का नहीं था कोई इंतजाम

 

कटिहार से जितेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

Voice4bihar news. कटिहार में सेना भर्ती को लेकर जमा होने वाली सेना अभ्यर्थियों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने पूरी तैयारी का दावा तो किया लेकिन बृहस्पतिवार को यह सारी तैयारी धरी की धरी रह गयी। सेना बहाली में आये सैकड़ों उग्र छात्रों ने आज कटिहार स्टेशन पर राजधानी ट्रेन को रोककर जमकर बवाल किया। इस दौरान 02423 राजधानी एक्सप्रेस, 02523 स्पेशल राजधानी समेत जोगबनी कोलकाता एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेन करीब दो घण्टे तक स्टेशन पर रुकी रही।

बाद में रेल पुलिस और जिला पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर पहले तो छात्रों को पहले समझाने का प्रयास किया। बाद में पुलिस को लाठी चार्ज कर पटरी खाली कराना पड़ा और ट्रेन को रवाना कराया गया। इस दौरान पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को हिरासत में भी लिया है।

कटिहार रेलवे स्टेशन पर फंसे थे सैकड़ों सेना अभ्यर्थी

विज्ञापन

गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर दावा किया गया था कि आर्मी कैप सिरसा के गढ़वाल मैदान में 2 मार्च से 30 मार्च तक होने वाली सेना बहाली के दौरान विधि- व्यवस्था संधारण को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है। लेकिन सैकड़ों छात्रों के लौटने का इंतजाम नहीं होने पर यह हालात पैदा हुआ। उग्र छात्रों ने बताया कि वे लोग बेगूसराय से यहां सेना बहाली में आये थे परंतु कोई व्यवस्था नहीं रहने की वजह से आज सुबह से ही भारी संख्या में छात्र कटिहार स्टेशन पर फंसे हुए हैं।

सेना भर्ती को लेकर 23 जिलों के अभ्यर्थी पहुंच रहे कटिहार

बताते चलें कि इस मैदान में भर्ती को लेकर सेना भर्ती कार्यालय कटिहार और गया अन्तर्गत 23 जिलों के अभ्यर्थी भाग लेने कटिहार पहुंच रहे हैं। इस कारण जुटने वाली भीड़ को नियंत्रित करने तथा यातायात को सुलभ बनाये रखने के लिए विभिन्न चौक – चौराहे सहित प्रवेश द्वारों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति के साथ गश्ती दलों की तैनाती की गई है। इस को लेकर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रुप से 18 स्थानों को चिह्नित करते हुए पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की है।

4 जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस की टीम को प्रतिनियुक्त

वहीं नियंत्रण कक्ष तथा प्रवेश द्वार आदि 4 जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस की टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को एम्बूलेंस और आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्साकर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है । वहीं वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी जिला जन – संपर्क पदाधिकारी अनिकेत कुमार को कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT