नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रोहतास की आंचल का गोल्ड पर कब्जा
ईश्वरचन्द्र विद्यासागर विद्यालय में 10वीं की छात्रा है आंचल कुमारी
रोहतास से अभिषेक कुमार सुमन की रिपोर्ट
Voice4bihar news. नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रोहतास की आंचल कुमारी ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया है। आंचल ईश्वर चंद्र विद्यासागर स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा है जिसने चंद्र इंदु शेखर की देखरेख में ताइक्वांडो प्रशिक्षण प्राप्त करना 2019 में प्रारंभ किया था।
विज्ञापन
आंचल ने पहला मेडल 2019 के भभुआ में डिस्टिक्ट लेवल पर हासिल किया था और दिसम्बर 2019 में मुंगेर जिले में आयोजित हुयी स्टेट लेवल प्रतियोगिता में दूसरा गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। तीसरा नेशनल गेम जो 9 अप्रैल 2021 में दिल्ली में हुआ था। उसमें पूरे बिहार से 20 पार्टिसिपेंट्स को पछाड़ते हुए आंचल ने गोल्ड मेडल हासिल किया था।
खेल के प्रति प्रोत्साहन का श्रेय आंचल अपने दादा कामता प्रसाद सिंह को देती हैं, जो स्थानीय एसपी जैन कॉलेज के सेवा निवृत्त लाइब्रेरियन हैं । आंचल की माता रूबी कुमारी प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका हैं जबकि पिता योगेन्द्र नारायण सिंह किसान हैं। मूल रूप से आंचल कुमारी नक्सल प्रभावित इलाके के तौर पर जाने वाले दरिगांव गांव की निवासी हैं जो फिलहाल फजलगंज लंबेदार सट्टेदार कालोनी में रहती हैं ।
यह भी देखें : मिस्टर बिहार प्रतियोगिता में गोल्ड पर रोहतास का कब्जा