एसएसपी बोले- पैसे को लेकर एक व्यक्ति के साथ विवाद की मिली है जानकारी
मुजफ्फरपुर (Voice4bihar News)। सोमवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने युवा राजद के पंचायत अध्यक्ष 35 वर्षीय मंटू साह की गोली मारकर हत्या कर दी। सीने में तीन गोलियां लगने से मंटू साह की मौके पर ही मौत हो गई। यह वारदात मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत रामपुर हरि थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौक के पास हुई। इस घटना को लेकर जहां गांव में सनसनी फैल गई, वहीं हत्या को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और हालात को संभाला।
आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 4 घंटे तक नहीं उठने दिया शव
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी व मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग पर ग्रामीण अड़े रहे और करीब 4 घंटे तक शव को उठने नहीं दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
दोस्त पर ही गोली मारकर हत्या का आरोप लगा रहे परिजन
घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस ने मौके से 3 खोखे बरामद किए है। ग्रामीणों के अनुसार धर्मपुर निवासी मृतक मंटू साह ठेकेदारी का काम करते थे। इस मामले में मृतक के परिजनों ने उसके दोस्त रमेश राय पर गोली मारकर हत्या करने की आशंका जताई है। ग्रामीणों का आरोप है कि रमेश राय ही मंटू साह को अपने साथ बुलाकर ले गया था। इधर, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।
परिजन बोले- बदमाशों ने मंटू साह को गोली मारी तो रमेश राय को क्यों छोड़ दिया
मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह रमेश ही बाइक से मंटू को घर से बुलाकर ले गया था। इसके बाद करीब 3 किमी दूर अस्तलाकपुर गांव में पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने मंटू को घेरकर गोली मार दी। परिजन सवाल उठा रहे हैं कि यदि लूट या आपसी विवाद का मामला होता तो रमेश को क्यों नहीं मारा गया।
मृतक के पिता बोले- मंटू ने कई लोगों को उधार में दिये थे रुपये
वहीं मृतक के पिता ब्रह्मदेव साह ने आशंका जताते हुए कहा कि मंटू ने कई लोगों को पैसे उधार दे रखा था। हो सकता है इसी विवाद में उसकी हत्या की गई हो। घटना के वक्त रमेश घर आया था। उसी की बाइक से मंटू साथ में निकला था। इस बाबत, एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक और एक व्यक्ति के बीच पैसे को लेकर विवाद की जानकारी मिली है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है और जल्दी ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।