सारण में युवक की गला रेतकर नृशंस हत्या, हाथ काट कर रेलवे ट्रैक किनारे फेंका शव

पिछली रात को मोबाइल पर कॉल कर किसी ने बुलाया, सुबह में रेलवे ट्रैक पर मिली लाश

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों किया सड़क जाम, छपरा-सीवान मार्ग पर घंटों यातायात ठप

छपरा (Voice4bihar News)। सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र स्थित जखुंआ गांव में एक बार फिर अपराधियों ने इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात को अंजाम दिया है। गांव के ही एक युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई, इतना ही नहीं, हैवानियत की हद पार करते हुए अपराधियों ने मृतक का एक हाथ भी काट डाला। हत्या के बाद शव को गांव से करीब 500 मीटर दूर रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया।

दूसरे राज्य में नौकरी करता था शंभू राय, बहन की शादी में आया था गांव

मृतक की पहचान जखुंआ गांव निवासी शंभू राय के 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है। रोहित दूसरे राज्य में वेल्डिंग का काम करता था और 30 नवंबर को बहन की शादी में शामिल होने के लिए अपने गांव जखुंआ आया था, लेकिन वह दोबारा लौट नहीं सका। परिजनों के अनुसार मंगलवार की रात अज्ञात लोगों ने मोबाइल फोन कर रोहित को घर से बुलाया, जिसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।

पुलिस कर रही मामले की जांच, कॉल डिटेल खंगाले जा रहे

गुरुवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों की नजर जब रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े शव पर पड़ी, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही रिविलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।

सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने में जुटी पुलिस

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा–सीवान मुख्य मार्ग को जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे घंटों यातायात बाधित रहा। हालात को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी रही।

Youth murdered by slitting throat in Saranसारण में युवक की गला रेतकर हत्या
Comments (0)
Add Comment