महिला ट्रक चालक ने रचा इतिहास, कोलकाता से निर्यात कंटेनर लेकर पहुंची नेपाल

भारत-नेपाल सीमा पर जोगबनी में महिला ट्रक चालक का हुआ भव्य स्वागत

कस्टम औपचारिकताएं पूरी कर वह नेपाल के विराटनगर की ओर रवाना

जोगबनी (अररिया) (Voice4bihar News)। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित आईसीपी जोगबनी बीते सोमवार (11 अगस्त 2025) को ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना, जब एक महिला ट्रक चालक निर्यात कंटेनर लेकर यहां पहुंचीं। आमतौर पर ट्रक ड्राइवर जैसे मेहनतकश पेशे को महिलाओं के लिए असाध्य माना जाता है लेकिन एक महिला ट्रक चालक ने इसे कर दिखाया। कोलकाता से नेपाल जा रही इस चालक का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

पश्चिम बंगाल की रहने वाली है महिला ट्रक चालक रुबिया बेगम

महिला ट्रक चालक सुश्री रूबिया बेगम, पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बज-बज क्षेत्र की निवासी हैं। सोमवार को वह ट्रक संख्या NL01G4344 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से अररिया जिले के जोगबनी तक सफलतापूर्वक ड्राइव करने के बाद पहुंची और भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सभी कस्टम औपचारिकताएं पूरी कर वह विराटनगर, नेपाल की ओर प्रस्थान कर गयी।

आईसीपी प्रबंधक रत्नाकर यादव ने बुके व अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

इस मौके पर आईसीपी प्रबंधक रत्नाकर यादव ने उनका भव्य स्वागत करते हुए उन्हें बुके और अंगवस्त्र भेंट किया। इस मौके पर उपस्थित हितधारकों, कर्मचारियों और चालक समुदाय ने भी तालियों और उत्साह के साथ उनका अभिनंदन किया। श्री यादव ने कहा, “यह हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। यह उपलब्धि आईसीपी जोगबनी की उस सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत महिलाओं को सशक्त बनाने और पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान क्षेत्रों—विशेषकर परिवहन और अंतरराष्ट्रीय निर्यात—में समान अवसर प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।”

महिला ट्रक चालक रुबिया बेगम ने आईसीपी प्रबंधन का आभार जताया

आईसीपी जोगबनी में महिला कर्मियों के लिए उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी सुश्री बेगम को दी गई, और उन्हें आश्वस्त किया गया कि वह इनका पूरा लाभ उठा सकती हैं। उन्होंने इन व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और आईसीपी प्रबंधन का आभार जताया।

भारत-नेपाल के बीच अहम व्यापारिक मार्ग है आईसीपी जोगबनी

ज्ञात हो कि भारत-नेपाल के बीच एक अहम व्यापारिक मार्ग के रूप में, आईसीपी जोगबनी द्वारा प्रतिदिन भारी मात्रा में आयत-निर्यात किया जाता है। पहली महिला निर्यात वाहन चालक का आगमन न केवल परिवहन क्षेत्र में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार से जुड़े अन्य क्षेत्रों में भी अधिकाधिक महिलाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करेगा।

Woman truck driver Rubia Begumमहिला ट्रक चालक रूबिया बेगम
Comments (0)
Add Comment