चार अन्य ट्रेनों का परिचालन जोगबनी की बजाय बथनाहा रेलवे स्टेशन से किया गया
जोगबनी (Voice4bihar News)। भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित जोगबनी रेलवे स्टेशन में रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने के कारण पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के पांच ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इन ट्रेनों का परिचालन जोगबनी से न होकर बथनाहा और फारबिसगंज स्टेशन से शुरू किया गया। इस वजह से जोगबनी स्टेशन से सफर शुरु करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे से मिली मिली जानकारी के अनुसार, चार ट्रेनों का परिचालन बथनाहा स्टेशन और जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन फारबिसगंज स्टेशन से हुआ। कटिहार मंडल रेल प्रबंधक ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से भी यह जानकारी दी।
किस ट्रेन का कहां से हुआ परिचालन
कटिहार डीआरएम किरेंद्र नारहा की ओर से जारी पत्र में बताया गया कि 13212 दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस, 13213 जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस, 75755 कटिहार-जोगबनी डीएमयू, 75756 जोगबनी- कटिहार डीएमयू ट्रेन का परिचालन बथनाहा स्टेशन से किया गया। इसी तरह 12487 जोगबनी-आनंद विहार सुपरफास्ट सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन फारबिसगंज स्टेशन से किए जाने की बात कही।
ट्रेनों का यह परिचालन जोगबनी स्टेशन से न कर बथनाहा और फारबिसगंज स्टेशन से किए जाने के पीछे मूसलाधार बारिश के कारण जोगबनी यार्ड में जल जमाव को कारण बताया गया है। इधर ट्रेनों का परिचालन जोगबनी स्टेशन से न होने पर यात्रियों के बीच उहापोह की स्थिति बनी रही।