वोटर अधिकार यात्रा में अपने पिता के साथ सासाराम पहुंचे तेजस्वी, लालू प्रसाद को देख समर्थकों में आया जोश

तेजस्वी ने कहा- गरीबों का वोट छीनने के लिए इलेक्शन कमीशन को आगे कर रही भाजपा

वोटर लिस्ट में मृत घोषित वोटरों को भी स्टेट पर लाया गया, “वोट चोर, गद्दी छोड़” के नारे लगे

Voice4bihar News. बिहार में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत कथित वोट चोरी के खिलाफ इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का शुभारंभ आज बिहार के सासाराम से हुआ। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत बड़ी संख्या में महागबंधन के नेताओं व समर्थकों ने हिस्सा लिया। सासाराम के सुअरा हवाई अड्‌डा पर जनसभा में नेताओं ने चुनाव आयोग व भाजपा नेताओं पर गरीबों को वोट चोरी करने के आरोप लगाए। सभा में “वोट चोर, गद्दी छोड़” के नारे बीच-बीच में गूंजते रहे।

तेजस्वी बोले- “वोट का राज मतलब छोट का राज’

राममनोहर लोहिया जी और लालू प्रसाद यादव जी कहते हैं कि वोट का राज मतलब छोट का राज। संविधान में बाबा साहब ने गरीब से गरीब व अमीर से अमीर को भी एक वोट का अधिकार दिया। भाजपा के लोग जो काम खुद नहीं कर सकते वह काम इलेक्शन कमीशन को आगे करके कर रहे हैं। यानि आपसे आपका वोट देने का अधिकार छीन रहे हैं। कई जीवित लोगों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल कर लिया गया तो हजारों जिंदा लोगों को मृत बता दिया गया।

वोटर अधिकार यात्रा के तहत सासाराम में जनसभा में उपिस्थत भीड़।

लोकतंत्र की धरती से लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे : तेजस्वी

आपके वोट की चोरी नहीं डकैती की जा रही है। बिहार लोकतंत्र की जननी है। भाजपा के लोग, मोदी जी, अमित शाह व इलेक्शन कमीशन के लोग कान खोलकर सुन लें कि “लोकतंत्र की जननी से लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे।” आपके अधिकार को ही नहीं बल्कि आपके अस्तित्व को ही आपसे छीनने का प्रयास हो रहा है। वोटर लिस्ट से नाम कटते ही तो फिर पेंशन व राशन से भी आपका नाम काटेंगे। इस लिए एक-एक वोट की रक्षा करने के लिए हम सबको तैयार रहना होगा।

बिहार में नकलची सरकार, हमारे दबाव में फैसले ले रहे नीतीश जी

हम लोगों को पूरे बिहार की यात्रा करनी है। इसमें आपका सहयोग चाहिए। नीतीश जी अचेत अवस्था में हैं। मोदी जी व नीतीश जी ने 20 वर्षों से बिहार का ठगने का काम किया है। वे बिहारियों का चूना लगाना चाहते हैं। उन्हें यह नहीं पता कि हम बिहारी लोग खैनी के साथ चूना को रगड़ देते हैं और खा जाते हैं। उन्होंने दावा किया कि आज नीतीश जी जो भी फैसले ले रहे हैं वह सभी तेजस्वी के दबाव में ले रहे हैं। यह नकलची सरकार है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो जो कहा है वह किया है, जो कहेंगे वह करेंगे।

लालू बोले- चोरों को हराइये, बीजेपी को भगाइये

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि चोरों को हराइये, बीजेपी को भगाइये। हमारे गठबंधन को जिताइये। सब लोग एक हो जाइये और एक होकर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, खड़गे जी सब मिलकर इसको उखाड़ कर फेंकिये। उन्होंने अपने चिरपरिचित इंदाज में कहा- “लागल लागल झुलनिया के धक्का बलम कलकता चलो।”

वोटर अधिकार यात्रा के तहत सासाराम में जनसभा को संबोधित करते लालू प्रसाद।

औरंगाबाद की ओर रवाना हुई वोटर अधिकार यात्रा

वोटर अधिकार यात्रा के तहत जनसभा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्‌टाचार्य, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। सासाराम में जनसभा खत्म होने के बाद आगे की यात्रा के लिए सभी गणमान्य औरंगाबाद की ओर प्रस्थान कर गए।

यह भी देखें :  यह संविधान बचाने की लड़ाई, हर चुनाव में इसे कमजोर कर रही भाजपा व आरएसएस : राहुल गांधी

Voter Rights Yatra Sasaram Tejashwiवोटर अधिकार यात्रा सासाराम तेजस्वी
Comments (0)
Add Comment