सात महिला व तीन ग्राहकों सहित कुल 15 लोगों को पुलिस ने भेज दिया जेल
पंकज प्रताप मौर्य के साथ बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट
सासाराम (Voice4bihar News)। रोहतास के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पिछले दिनों अय्याशी के अड्डे पर हुई छापेमारी में पुलिस ने देह व्यापार के बड़े सिंडिकेट का खुलासा किया है। विगत 11 सितम्बर को विश्रामपुर टोला स्थित देह व्यापार अड्डे से बरामद नाबालिक लड़कियों सहित पुलिस के हत्थे चढ़ी महिलाओं से हुई पूछताछ में चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इस धंधे का तार पटना से बनारस तक जुड़े होने का भंडाफोड़ हुआ है।
अय्याशी के अड्डे से तीन ग्राहक पकड़े गए लेकिन दो हो गए फरार
हालांकि पूरे लाव-लश्कर के साथ हुई पुलिस की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में है। दिलचस्प बात यह है कि पुलिस देह व्यापार के अड्डे से तीन ग्राहकों को दबोचने का दावा किया लेकिन तीन डीएसपी और चार थानाध्यक्षों सहित विशेष छापेमारी दल की उपस्थिति में हुई घेराबंदी के बावजूद देह व्यापार के अड्डे से दो ग्राहक फरार होने में सफल रहे। सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में हुई घेराबंदी के बीच कमरे में अय्याशी कर रहे दो ग्राहकों का भागना पुलिसिया कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करता है।
पकड़ी गयी लड़कियों ने कहा- जबरन कराया जाता है देह व्यापार
बहरहाल इस मामले में रोचक तथ्य यह भी है कि देह व्यापार के अड्डे से पुलिस के हत्थे चढ़े वैसे तीनों आरोपी जिन्हें पुलिस ने ग्राहक बताते हुए जेल भेजा है, तीनों ही डालमियनगर के रहने वाले बताये गये हैं। अड्डे से पुलिस ने बनारस के मरवाडीह निवासी एक महिला सहित पटना के बहुचर्चित इलाके की नाबालिग लड़की को बरामद किया है। अड्डे से बरामद की गयी सभी नाबालिग लड़कियों ने जबरन जिश्मफरोशी कराने का आरोप अड्डास्वामियों पर लगाया है।
एक-एक ग्राहक तीन-तीन लड़कियों के साथ कर रहे थे अय्याशी
रोहतास पुलिस की टीम जब महिला डीएसपी के नेतृत्व में देह व्यापार के अड्डे पर छापेमारी करने पहुंची तो संदिग्ध घरों की घेराबंदी कर जांच शुरू की। अंदर घुसने पर अय्याशी का नजारा चौकाने वाला था। बतौर ग्राहक अड्डे पर अय्याशी करने वाले एक-एक ब्यक्ति दो-दो, तीन-तीन नाबालिग लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पाये गये।
एक दिन में पांच से छह ग्राहकों के पास भेजी जाती थीं नाबालिग लड़कियां
इस बात का खुलासा पुलिस ने मुफस्सिल थाना कांड संख्या 303/25 में किया है। स्थानीय और बाहरी लड़कियों से जबरिया देह व्यापार का खुलासा वहां पकड़ी गयी लड़कियों ने खुद किया है। पुलिस के समक्ष बताया उन्हें एक दिन में पांच से छः ग्राहकों के अड्डे पर पहुंचाया जाता है और ग्राहकों से मिले पैसे का कुछ हिस्सा ही उन्हें मिलता है। दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने आठ प्रयुक्त सहित कुल बाईस कंडोम बरामदगी की चर्चा भी की है।
पटना स्थित एनजीओ ने पुलिस अधिकारियों को दी देह व्यापार की सूचना
सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर टोला में हुई पुलिसिया कार्रवाई के बाद जो बात सबसे ज्यादा चर्चा में रही, वह ये थी कि पुलिस ने यह कार्रवाई क्यों और किसकी सूचना पर की? देह व्यापार के अड्डे पर हुई पुलिसिया कार्रवाई को लेकर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 303/25 में पुलिस ने लिखा है कि नया सवेरा अभियान पटना के सामाजिक कार्यकर्ता नफेस क्रिस्टन ने पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों को सूचना देकर इसका खुलासा किया था।
सामाजिक कार्यकर्ता नफेस क्रिस्टन की सूचना पर विश्रामपुर टोला पहुंची थी पुलिस
विश्रामपुर टोला में स्थानीय और बाहर से बुलायी गयीं लड़कियों से देह व्यापार कराये जाने की सूचना नफेस क्रिस्टन से ही मिली। जिसके आलोक में तीन डीएसपी और चार थानाध्यक्षों की संयुक्त टीम बनाकर विशेष रणनीति के तहत घेराबंदी और छापेमारी की गयी, जिसमें सात महिला और तीन ग्राहकों सहित कुल 15 लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इनमें पकड़े गए तीनों ग्राहक डालमियनगर के बताये गये हैं। हालांकि पुलिस की बड़ी घेराबंदी के बावजूद दो ग्राहकों के भाग निकलने की चर्चा भी बहुत है।