एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में फिर चले लात-घूंसे, जदयू व लोजपा (आर) नेताओं के समर्थक आपस में भिड़े

मुजफ्फरपुर के गायघाट में हुआ महासंग्राम, मारपीट में दोनों दलों के एक दर्जन कार्यकर्ता घायल

गुस्साये समर्थकों ने सम्मेलन स्थल पर की तोड़फोड़, काफी देर तक मची रही अफरातफरी

मुजफ्फरपुर (Voice4bihar News)। विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित हो रहे एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलनों में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। टिकट के दावेदारों ने औरंगाबाद से लेकर सासाराम व बक्सर में अपने कारनामों से पार्टी की किरकिरी कराई है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है, जहां टिकट की दावेदारी को लेकर जदयू व लोजपा (आर) के दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान मारपीट में करीब दर्जन भर कार्यकर्ताओं के घायल होने की सूचना है।

टिकट की दावेदारी को लेकर सम्मेलन के मंच पर ही भिड़ंत

दरअसल, बृहस्पतिवार को मुजफ्फरपुर क गायघाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जारंग हाईस्कूल मैदान में विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में ही टिकट की दावेदारी को लेकर जदयू और लोजपा (रामविलास) के नेताओं के समर्थकों के बीच जमकर नोकझोंक और हाथापाई हो गई। मंच पर ही दोनों दलों के कार्यकर्ता व समर्थक आपस में गुत्थम-गुत्थी करने लगे। फिर क्या था, देखते ही देखते सम्मेलन स्थल जंग का मैदान बन गया।

जदयू के प्रभात किरण और लोजपा की कोमल सिंह में हुआ टकराव

घटनाक्रम को देखें तो सम्मेलन में मुख्य अतिथि, मंत्रियों और विधायकों के वहां पहुंचने से पहले ही जदयू के प्रभात किरण और लोजपा की पूर्व प्रत्याशी कोमल सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गए। समर्थकों के बीच हाथापाई के बाद भगदड़ की स्थिति हो गई और वहां मौजूद लोग जान बचाकर भाग खड़े हुए। दोनों ओर से जमकर हुई खदेड़ा-खदेड़ी में कई लोग घायल भी हो गए। बवाल के कारण महिलाओं और बच्चों को जान बचाकर भागना पड़ा।

मुजफ्फरपुर के गायघाट में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में मची अफरातफरी व टूटी हुई कुर्सियां।

मंच पर टेबुल पलटा गया तो सभा स्थल पर तोड़ी गयीं कुर्सियां

कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच पर भी प्रभात किरण और कोमल सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हुई। यहां तक कि मंच पर से टेबुल भी पलट दिया गया और कुर्सियां तोड़ दी गई। वहीं मंच पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मंच पर जदयू विधान पार्षद दिनेश सिंह, लोजपा सांसद वीणा देवी, जदयू के पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव व भाजपा नेता अशोक सिंह मौजूद रहे।

मंच के नीचे भी दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में होता रहा टकराव

लगातार हंगामे और तनाव को देखते हुए वहां मौजूद पुलिस कर्मी बड़े नेताओं की सुरक्षा का यत्न करती रही। वहीं मंच के बाहर दोनों दलों के समर्थकों के बीच टकराव जारी रही। समर्थक उम्मीदवार की घोषणा करने के लिए हंगामा करते रहे।

कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच से एक नेता ने अपशब्द बोला तो भड़के कार्यकर्ता

मिली जानकारी के अनुसार, सम्मेलन के विधिवत शुरुआत से पहले ही एक नेता द्वारा मंच से अपशब्द कहे जाने के बाद कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कुर्सियां तोड़नी शुरू कर दी, जिससे सम्मेलन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं एक दल के कार्यकर्ता “बाहरी भगाओ, गायघाट बचाओ” का नारा लगाते हुए बवाल मचा रहे सहयोगी दल के कार्यकर्ताओं से भिड़ गए।

मारपीट व भगदड़ में कई महिलाओं समेत दर्जन से अधिक लोग हुए घायल

दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई, मारपीट व गाली-गलौज भी हुई। आपसी भिड़ंत के दौरान मची भगदड़ और अफरा तफरी में भागने के दौरान 12 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कुर्सियां तोड़नी शुरू कर दी। माहौल तनावपूर्ण हो गया। लोग स्कूल परिसर से बाहर भागने लगे।

पुलिस ने जब तक स्थिति को नियंत्रित किया, खाली हो चुका था सभास्थल

मौके पर तैनात पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। मंच पर मौजूद नेताओं ने कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश की। लेकिन नारेबाजी जारी रही और सम्मेलन अस्त-व्यस्त हो गया। स्थिति को देखते हुए सम्मेलन स्थल पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद सम्मेलन स्थल लगभग खाली हो चुका था।

Violence erupts at NDA workers' conventionएनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में मारपीट