अररिया नहीं सहरसा के रास्ते पूर्णिया पहुंचेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, सीमावर्ती इलाकों में मायूसी

यह ट्रेन पटना से खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, बनमनखी के रास्ते पूर्णिया तक जाएगी

भारत-नेपाल रेल यात्री सहजीकरण समिति ने की मांग, जोगबनी होकर चलाई जाये यह ट्रेन

राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

जोगबनी (voice4biharNews)। भारतीय रेल यात्रा के लिए एक विशिष्ट पहचान बन चुकी है लेकिन प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जोगबनी से न चला कर पूर्णिया से संचालन किए जाने के कारण भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाके के हजारों रेल यात्री की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर की आस पाले लोगों की उम्मीदें तब धूमिल हो गयी जब बिहार के लिए घोषित रेल परियोजनाओं में पटना से सहरसा के रास्ते पूर्णिया तक के लिए एक बंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाने की घोषणा माननीय रेल मंत्री ने कर दी।

इस ऐलान के बाद विराटनगर में भारत नेपाल रेल यात्री सहजीकरण समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता समिति के प्रमुख सलाहकार महेश साह स्वर्णकार ने की। इस बैठक में समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस का जोगबनी से संचालन न होकर पूर्णिया से संचालन किए जाने का निर्णय सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को मासूस करने वाला है।

श्री शर्मा ने कहा कि इसमें पूरे अररिया जिला सहित सीमावर्ती नेपाल के रेल यात्रियों की हितों की अनदेखी हुई है इस ट्रेन का परिचालन जोगबनी तक किया जाना चाहिए जो कि दोनों देश के सीमावर्ती क्षेत्र के रेल उपभोक्ताओं की एक चीरलंबीत लंबित मांग रही है। रेल मंत्री की घोषणा से पूरे सीमांचल वासी में निराशा का भाव है।

वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार जोगबनी तक किए जाने के लिए बनाएंगे दबाव

इस मुद्दे को लेकर भारत नेपाल रेल यात्री सहजीकरण समिति के विराटनगर स्थित कार्यालय में हुई अहम बैठक में जहां एक स्वर से सभी सदस्यों ने इस घोषित ट्रेन का विस्तार जोगबनी तक किए जाने हेतु विभिन्न दवाब मूलक कार्यक्रम करने पर अपनी सहमति जताई। वही समिति के सचिव विकाश मंडल ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की घोषणा के आलोक में यह ट्रेन पटना से खगड़िया ,सहरसा, मधेपुरा, बनमनखी के रास्ते पूर्णिया तक आएगी।

पूर्णिया से जोगबनी की दूरी महज 80 किलोमीटर है यदि इस ट्रेन का विस्तार जोगबनी तक किया जाता है तो पूरे अररिया जिला ही नहीं सीमावर्ती नेपाल के हजारों रेल यात्री लाभान्वित होंगे और ट्रेन की उपयोगिता भी शत प्रतिशत होने की गारंटी रहेगी। वही समिति की सदस्य विनीता सिंह ने कही की भारत सरकार के रेल मंत्रालय पर पूरा दबाव बनाने के लिए सीमा पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाना चाहिए जिसे रेल मंत्री भारत सरकार को भेजा जाएगा।

वही इस बैठक में रेल मंत्री को पत्र लिखकर भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र की जनता के लिए इस ट्रेन को जोगबनी से संचालन के लिए मांग करने सहित जोगबनी रेलवे स्टेशन पर की अन्य समस्या से अवगत कराने जैसे मुद्दे पर सहमति जताई गई है। वही इस बैठक में समिति के सचिव विकाश मंडल, संतोष साह, मीना विश्वास, किरण राय, राजू भगत सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Vande Bharat will reach Purnia via Saharsa
Comments (0)
Add Comment