बिहार में फिर होगी शिक्षकों की बंपर बहाली, जनवरी में आएगा टीआरई-4 का नोटिफिकेशन

बीपीएससी के माध्यम से 27 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने दिये संकेत, पदों की संख्या को लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश

गोपालगंज (Voice4bihar News)। बिहार में एक बार फिर शिक्षकों की बंपर बहाली होने वाली है। विधानसभा चुनाव के कारण अधर में लटकी टीआरई-4 की बहाली प्रक्रिया फिर से तेज कर दी गयी है। बीपीएससी के माध्यम से 27 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। इस बाबत शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने संकेत दिए हैं कि जनवरी 2026 तक टीआरई-4 का नोटिफिकेशन जारी होने की प्रबल संभावना है।

सभी जिलों से रिक्तियों का अद्यतन ब्योरा मांगा जा रहा

गोपालगंज जिले के भोरे पहुंचे शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि इस चरण में प्राथमिक, मध्य विद्यालय और प्लस टू स्तर पर 27,000 से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा सभी जिलों से रिक्तियों का अद्यतन ब्योरा मंगाया जा रहा है। इन रिक्तियों को बिहार लोक सेवा आयोग को भेजने की प्रक्रिया जारी है। हालांकि शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि खाली पदों की संख्या एक लाख से अधिक है। इसके अनुसार ही बहाली होनी चाहिए।

समयबद्ध तरीके से पूरी होगी शिक्षक बहाली प्रक्रिया

रोस्टर तैयार होते ही शिक्षक बहाली की औपचारिक शुरुआत कर दी जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा विभाग लगातार बीपीएससी के साथ समन्वय बनाकर काम कर रहा है, ताकि भर्ती प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी हो सके। सरकार का लक्ष्य है कि नई बहाली से विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरी तरह दूर हो और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आए।

बिहार में दो शिक्षा मंत्री बनाने के निर्णय का शिक्षा मंत्री ने किया स्वागत

बिहार में उच्च शिक्षा विभाग के अलग गठन और अब दो शिक्षा मंत्री होने के फैसले पर सुनील कुमार ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा के हित में यह फैसला लिया है। इससे न केवल प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी, बल्कि छात्र-छात्राओं को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा।

मंत्री बोले- बिहार में उद्योगों का जाब बिछाने की चल रही तैयारी

दरअसल, स्थानीय विधायक सह शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भोरे स्थित गंडक परिसर में आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं के भोज में शामिल होने पहुंचे थे। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने क्षेत्र के विकास पर भी बात की। उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योगों का जाल बिछाने की तैयारी चल रही है। इसी क्रम में भोरे में भी उद्योग स्थापित हो, इसके लिए वे निरंतर प्रयास कर रहे है।

एसटीईटी परीक्षा कराने के चलते टीआरई-4 में हुआ विलंब

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही टीआरई-4 की बहाली प्रक्रिया शुरू होने वाली थी लेकिन बीएड व डीएलएड छात्रों के भारी दबाव के कारण सरकार ने पहले एसटीईटी की परीक्षा लेने का निर्णय लिया था। अब एसटीईटी की परीक्षा के बाद आंसर की जारी हो चुका है और जल्द ही फाइनल रिजल्ट आने वाला है। इसके बाद ही टीआरई-4 का नोटिफिकेशन जारी होगा।

TRE-4 notification will come in Januaryजनवरी में आएगा टीआरई-4 का नोटिफिकेशन
Comments (0)
Add Comment