आज पंचायत प्रतिनिधि व उनके साथ आये बुजुर्गों को ही लगेगा कोरोना का टीका

बीते 8 मार्च को महिलाओं को समर्पित था कोरोना टीकाकरण अभियान

आज बुजुर्ग वार्ड काउंसिलर से लेकर जिला पार्षद तक को मिलेगी तवज्जो

60 वर्ष से अधिक उम्र अथवा गंभीर बीमारी वालों के लिए 45 वर्ष की आयु वाले पंचायत प्रतिनिधि होंगे लाभान्वित

पटना (voice4bihar desk)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विगत 8 मार्च को महिलाओं के लिए चले अभियान को सफलता के बाद अब 12 मार्च को एक और विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें पंचायती राज के सभी जन प्रतिनिधियों को कोरोना टीका लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को पत्र भेजा है। जिसमें 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों के अलावा 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे जन प्रतिनिधियों को जागरूक व प्रेरित कर टीकाकरण सत्र स्थलों तक लाने का निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के तीसरे चरण में बुजुर्गों को कोरोना टीका दिया जा रहा है । 60 साल व उससे अधिक उम्र वाले तथा 45 से 59 साल तक के वैसे व्यक्ति जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है . उनका टीकाकरण व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। इस कड़ी में 12 मार्च को पंचायतीराज संस्थानों के जनप्रतिनिधियों तथा उनके द्वारा जागरूक कर लाए गए योग्य लाभुक का टीकाकरण कराया जाएगा। 12 मार्च को पात्र लाभुकों के टीकाकरण की रिपोर्टिंग गूगल सीट पर करनी होगी और इसकी पूर्ण जबाबदेही जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक को दी गई है।

कोराना टीका वाले स्थलों पर पेयजल व बैठने की होगी व्यवस्था

कार्यपालक निदेशक के पत्र के अनुसार यदि सभी पंचायत स्तर जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक करेंगे तो टीकाकरण सत्र स्थलों पर अधिक संख्या में लाभार्थी पहुंचेंगे । जिसे देखते हुए सत्र स्थलों पर भीड़ की संभावना को देखते हुए पेयजल के साथ साथ निर्धारित दूरी पर लोगों को बैठाने के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी । साथ ही , लोगों के मन से कोविड -19 के वैक्सीन से संबंधित असमंजस को दूर करने के लिए प्रचार – प्रसार भी किया जाएगा। इसके लिए सभी सत्र स्थलों पर जागरूकता सन्देश के लिए बैनर व पोस्टर भी लगाए जाएंगे।

जांच के लिए सत्र स्थलों पर होगी चिकित्सकों की टीम

सरकार ने सभी लोगों को चरणवार टीका देने का निर्णय लिया है । तीसरे चरण में बुजुर्गो व गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को ही टीका त किया जाना है । ऐसे में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी सत्र स्थल पर चिकित्सकों की एक टीम होगी , जो 45 से 59 वर्ष तक के लोगों में गंभीर बीमारियों की सत्यता की जांच करेगी । वहीं , शुक्रवार को टीकाकरण की रिपोटिंग गूगल शीट पर सुनिश्चित की जायेगी। इसकी जवाबदेही जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी को दी गयी है।

पंचायत प्रतिनिधि का पहले से पंजीकरण नहीं हैं तो ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी होगी सुविधा

टीका लेने के लिए लाभार्थियों को पहले से कोविन वेब पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बिना पंजीकरण के टीकाकरण केंद्र पर आने वाले लोगों का ऑन द स्पॉट ऑनलाइन पंजीकरण करने की भी व्यवस्था की गई है। इसके लिए लाभार्थियों को अपना आधार कार्ड व मोबाइल साथ रखना होगा । उन्हें यह भी ध्यान रखना होगा कि एक मोबाइल नंबर से अधिक से अधिक चार ही लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है । ऐसे में यदि किसी परिवार से चार लोगों से अधिक लाभार्थी सत्र स्थल पर आते हैं , तो उनके पास एक और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य होगा ।

corona vacsincovid-19 vaccineToday panchayat representatives will get Corona vaccine