एसटीएफ व गीघा थाने की संयुक्त छापेमारी में पुलिस को मिली उपलब्धि
आरा (Voice4bihar News)। भोजपुर जिले के गीधा में करीब 3 करोड़ की हेरोइन के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह हेरोइन एक कार में रखी थी। पटना एसटीएफ और गीधा थाने की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हाथ लगी। इतने बड़े पैमाने पर हेरोइन जैसे मादक पदार्थों की बरामदगी से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर धंधे से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी ली जा रही है।
तस्करों के पास से 6 मोबाइल, 10 एटीएम कार्ड, दो पैन कार्ड बरामद
दरअसल, बृहस्पतिवार को आरा से पटना जाने वाले बक्सर-आरा फोरलेन पर पटना नंबर की एक कार को एसटीएफ ने गीधा अंडरपास के पास रोका। जांच की गयी तो उसमें भारी मात्रा में हेरोइन रखी मिली। पुलिस ने कार में बैठे चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों के पास से पांच मोबाइल, विभिन्न बैंकों के दस एटीएम कार्ड, चार रजिस्ट्रेशन कार्ड, एक डीएल, दो पैन कार्ड और 24 सौ रुपए नगद भी बरामद किए गए है।
3 करोड़ की हेरोइन लाने वाले सभी ड्रग पैडलर भोजपुर जिले के निवासी
गिरफ्तार तस्करों में भोजपुर जिले के बबुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया गांव निवासी राहुल सिंह, आरा नगर थाने के मौलाबाग में रहने वाले एवं मूल रूप से शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव निवासी अभिषेक पंडित, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के छोटी सासाराम गांव निवासी अरुण कुमार और कृष्णगढ़ थाने के बलुआ गांव निवासी विशाल कुमार शामिल हैं।
तस्करों का नेटवर्क खंगालने के के साथ अन्य की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
विशाल कुमार कार का चालक बताया जा रहा है। पटना नंबर की कार जब्त कर ली गई है। इनमें राहुल सिंह मुख्य तस्कर बताया जा रहा है। सभी का अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करों से कनेक्शन की बात सामने आ रही है। पुलिस इनके पूरे नेटवर्क खंगालने के साथ गिरोह के अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। इस मामले में चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
एसपी बोले-कायमनगर की ओर से आ रही थी कार
भोजपुर एसपी राज ने बताया कि गुरुवार को एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कायमनगर होते गीधा की ओर कार से मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप आ रही है। उस आधार पर एसटीएफ और गीधा थाने की संयुक्त टीम द्वारा गीधा अंडर पास के समीप कायमनगर की ओर से आ रही एक कार को रोका गया। तलाशी के दौरान कार से 3.075 हेरोइन बरामद किया गया। उसके बादकार सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
राजस्थान से मध्य प्रदेश के रास्ते भोजपुर लायी जा रही थी हेरोइन की खेप
गीधा में भारी मात्रा में हेरोइन की खेप की बरामदगी के बाद पुलिस तस्करों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। पुलिस की अबतक की जांच और गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में राजस्थान से कनेक्शन की बात सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश के रास्ते राजस्थान से कार से हेरोइन की तस्करी की जाती है।
भोजपुर जिले का देवरिया गांव बना ड्रग्स सप्लाई का अड्डा
भोजपुर के बबुरा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव लाये जाने के बाद जिले के विभिन्न जगहों पर हेरोइन का सप्लाई किया जाता है। पुलिस के अनुसार हेरोइन की खेप देवरिया गांव निवासी राहुल सिंह के घर जाने वाली थी। ऐसे में पुलिस राहुल सिंह सहित अन्य तस्करों के कनेक्शन खंगाल रही है। उसके लिए इनके मोबाइल की जांच की जा रही।