तेजस्वी यादव ने चेताया- मंत्री की गिरफ्तारी नहीं हुई तो दरभंगा में होगा चक्का जाम

कहा-बिहार में नहीं है कानून का राज, सारे सबूत मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा के खिलाफ

मीडिया के सामने ही एसएसपी को लगाया फोन, कहा-शीघ्र कार्रवाई करे पुलिस

दरभंगा (Voice4bihar News)। बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार व सिंहवाड़ा के एक यूट्यूबर पत्रकार दिवाकर सहनी का विवाद अब पूरी तरह राजनीतिक रंग ले चुका है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दबाव में पुलिस ने मंत्री जीवेश कुमार पर एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन शाम होते-होते मंत्री की ओर से भी काउंटर एफआईआर लिखवाकर दबाव बनाने की कोशिश शुरू हो गयी।

सिंहवाड़ा थाने में मामले की रिपोर्ट लिखवाने के बाद तेजस्वी यादव ने थाना से ही एसएसपी दरभंगा को फोन लगाकर घटना की पूरी जानकारी दी और दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करने के लिए कहा। उसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पुलिस और प्रशासन के पास सारे सबूत मौजूद है। इसके बावजूद अगर मंत्री जीवेश कुमार को गिरफ्तार नहीं किया गया तो संपूर्ण दरभंगा को बंद कराया जाएगा।

तेजस्वी बोले-न्याय सबके लिए बराबर, इसकी न हो अनदेखी

उन्होंने स्पस्ट रूप से कहा कि न्याय सभी के लिए बराबर है और इसमें अगर किसी के साथ अनदेखी की गई तो तेजस्वी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने सरकार के कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि बिहार पुलिस कानून से नहीं चलती है। इस दौरान उनके साथ अब्दुल बारी सिद्दीकी, ललित यादव, भोला यादव, संजय यादव, कारी शोएब, ऋषि मिश्रा, उदय शंकर यादव, राकेश नायक, भोलू यादव, पन्ना यादव सहित राजद के कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

सिंहवाड़ा थाना के पास नेता प्रतिपक्ष के समर्थन एवं विरोध में नारेबाजी

एक तरफ नेता प्रतिपक्ष थाने में एफआईआर दर्ज करवा रहे थे तो दूसरी तरफ थाने के गेट पर उनके समर्थक जीवेश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। नारेबाजी कर रहे तेजस्वी यादव के समर्थकों के सामने सड़क के पश्चिम में काला झंडा लेकर पहुंचे कुछ युवक नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ऐसे हालात को संभालने में पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

काला झंडा दिखाने पहुंचे जीवेश के समर्थक, झड़प की नौबत आ गयी

बताया गया है कि इस मामले में कार्रवाई के लिए मंत्री की ओर से भी आवेदन मिला था। मंत्री जीवेश कुमार के आवेदन पर भी यूट्यूबर एवं अन्य के खिलाफ सिंहवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना को लेकर ग्रामीण तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। इधर काला झंडा लेकर पहुंचे लोगों का आरोप है कि राजद समर्थकों ने उन लोगों के साथ मारपीट की एवं झंडा छीन लिया। इसमें एक दलित समाज का युवक एवं कुछ अन्य लोग घायल हो गये।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा।

मंत्री जीवेश कुमार ने कहा- सभी आरोप निराधार, मुझे जान से मारने की थी साजिश

दूसरी ओर, एफआईआर दर्ज होने के आद बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार भी मीडिया के सामने आए और सभी आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि आज तक तेजस्वी यादव जाले की जनता का सुधि लेने नहीं आए मगर एक छोटी सी मन-गढ़ंत घटना के बाद आग में घी डालने पहुंच गए। मंत्री ने कहा कि सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष को दबाव डालकर हम पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक कार्यकर्ता की माता के निधन के बाद जिज्ञासा करने पहुंचे हुए थे, जहां शाम 6:30 बजे एक के द्वारा गांव की सड़क निर्माण नहीं होने का सवाल पूछा गया था। मंत्री ने कहा कि मैंने सवालों का जवाब दे दिया था, लेकिन जब मेरा काफिला वहां से निकल रहा था तो यूट्यूबर दिवाकर सहनी ने सड़क पर मुझे रोकने और सवाल पूछने की कोशिश की। मगर काफिला रुका नहीं और मेरा पीछा करने के दौरान वह अपने आप गिर गया।

मंत्री ने कहा-नकली दवा संबंधी बयान पर तेजस्वी यादव को जल्द भेजेंगे नोटिस

मंत्री ने कहा कि वास्तव में महागठबंधन के नेताओं के साथ उक्त व्यक्ति ने मेरी हत्या की साजिश रची थी। मैंने इसको लेकर थाना में आवेदन दिया है। दूसरी ओर नकली दवा बेचने के आरोपों पर सफाई देते हुए जीवेश कुमार ने कहा कि इस मामले में किसी भी न्यायालय से मेरे ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, फिर भी इस पर तेजस्वी यादव का आरोप बेबुनियाद है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष को मानहानि का नोटिस भेजा जा रहा है।

यह भी देखें :  सिंहवाड़ा में जर्जर सड़क का सवाल पूछने पर यूट्यूबर पत्रकार को पीटने का आरोप

दरभंगा में होगा चक्का जाम
Comments (0)
Add Comment