कोचिंग जा रही छात्रा के सिर में मारी गोली, परिजन बोले-एक स्कूल शिक्षक ने की गुड़िया की हत्या

काफी दिनों से एक शिक्षक करता था परेशान, व्हाट्सएप पर दी थी हत्या की धमकी

समस्तीपुर से कोचिंग करने दरभंगा के बहेड़ी जाती थी गुड़िया व उसकी बहन सपना

हत्या के बाद भड़का आक्रोश, लोगों ने हत्यारोपी के स्कूल में तोड़फोड़ कर लगाई आग

दरभंगा/समस्तीपुर (Voice4bihar news)। दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के बधौनी के समीप सोमवार की सुबह बधौनी कोठिया गाछी के नजदीक से कोचिंग जा रही 20 वर्षीय छात्रा गुड़िया कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुड़िया कुमारी समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना अंतर्गत परसा गांव वार्ड एक निवासी विनय कुमार मंडल की पुत्री थी। गोली मारने का आरोप एक निजी स्कूल के शिक्षक पर लगा है। इस हत्याकांड से गुस्साये लोगों ने जमकर बवाल काटा।

डीएलएड करने के बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करती थी गुड़िया कुमारी

मृतका के परिजन बताते हैं कि गुड़िया कुमारी ने डीएलएड कोर्स कर लिया था और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए वह हर रोज कोचिंग करने बहेड़ी जाती थी। सोमवार को भी वह पगडंडी होते हुए बहेड़ी जा रही थी, उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने सिर में गोली मारी और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही शिवाजीनगर थाना सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, जहां से एक खोखा और चाकू बरामद किया गया है।

आरोपी ने गुड़िया के व्हाट्सएप पर दी थी धमकी, पिस्टल की फोटो भेजी

गुड़िया के चाचा परमानंद मंडल ने बताया कि भतीजी सपना कुमारी और गुड़िया कुमारी बहेड़ी थाना क्षेत्र में कोचिंग पढ़ने जाती थी। इस दौरान रास्ते में एक निजी स्कूल (एंजेल हाई स्कूल) का शिक्षक उसे परेशान करता था। टीचर उसे वॉट्सऐप पर मैसेज भेजता था तथा जान से मारने की धमकी देता था। वॉट्सऐप पर उसने पिस्टल की फोटो भी भेजी थी। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

कोचिंग छात्रा गुड़िया कुमारी की हत्या के बाद विलाप करते परिजन।

मृतका ने थाने में की थी स्टैकिंग की शिकायत, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई

आरोप है कि वह शिक्षक उसकी बड़ी बहन सपना कुमारी को भी परेशान करता था। गुड़िया ने इस संबंध में शिवाजीनगर थाने में लिखित शिकायत भी की थी। लेकिन आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी शिक्षक ने उसे और तंग करना शुरू कर दिया और व्हाट्सएप पर तरह-तरह की धमकियां देने लगा। उसने एक पिस्टल व कुछ कारतूस की फोटो भी भेजी थी। आखिरकार उसने सोमवार को गोली मारकर गुड़िया को मौत की नींद सुला ली।

गुस्साये लोगों ने किया चार घंटे तक बहेड़ी-सिंथिया मुख्य सड़क जाम किया

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बहेड़ी-सिंथिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया और अपराधी पर कार्रवाई की मांग करने लगे। इससे भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो लोगों ने एंजल हाई स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ की और स्कूल में खड़े दो वाहनों और कार्यालय में आग लगा दी। जहां अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। लोगों ने करीब 4 घंटे तक मुख्य सड़क को जाम रखा। इससे लंबी वाहनों की कतारें लग गई। दरभंगा से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। बवाल होने पर सभी शिक्षक एंजेल हाई स्कूल छोड़कर फरार हो गये। मौके पर समस्तीपुर के साथ दरभंगा जिले की पुलिस भी पहुंच गई। बहरहाल छात्रा की हत्या को लेकर क्षेत्र में हलचल मची हुई है।

मृतका के परिजन ने इसी दीपक कुमार पर लगाया है हत्या का आरोप। व्हाट्सएप पर भेजी गयी पिस्तौल की तस्वीर।

दोनों बहनों समेत मां को मारने की दी थी धमकी

बताया जाता है कि गुड़िया कुमारी दो बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थी। पिता विनय कुमार मंडल के अलावा घर में उसकी मां फूल कुमारी, बहन सपना और भाई विवेक के साथ रहती थी। हत्यारोपी शिक्षक दीपक कुमार पास के ही स्कूल में पढ़ाता है और गुड़िया की बड़ी बहन सपना को एकतरफा प्यार करता था। इसी बात का विरोध दोनों बहनें करती थी। दीपक ने सपना के व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर अपने इरादे जाहिर कर दिया था। उसने एक साथ दोनों बहनों के अलावा उनकी मां फुल कुमारी को भी जान से मारने की धमकी दी थी।

The teacher killed the dollशिक्षक ने की गुड़िया की हत्या
Comments (0)
Add Comment