तेज प्रताप ने बनायी नयी पार्टी जनशक्ति जनता दल

ब्लैक बोर्ड चुनाव चिह्न पर मांगेंगे वोट

पटना (voice4bihar news)। RJD से निकाले जाने के बाद लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल का विधिवत गठन कर लिया है। चुनाव आयोग ने जनशक्ति जनता दल को मान्यता देते हुए दल के चुनाव चिह्न के रूप में ब्लैक बोर्ड आवंटित किया है। तेज प्रताप ने अपनी नयी पार्टी का पोस्टर जारी किया है। इसमें मोबाइल नंबर 9199176667 जारी करते हुए इसके माध्यम से आम लोगों से पार्टी से जुड़ने की अपील की गयी है।

अक्टूबर-नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में तेज प्रताप यादव राघोपुर सहित बिहार विधान सभा की कई सीटों पर अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल की ओर से उम्मीदवार उतारेंगे। राघोपुर से तेजस्वी के छोटे भाई तेजस्वी यादव वर्तमान में विधायक हैं। तेजस्वी ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में BJP के सतीश कुमार को 38174 मतों से हराया था। तेजस्वी को 97404 जबकि सतीश कुमार को 59230 मत मिले थे।

वर्तमान में समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से RJD के विधायक तेज प्रताप यादव पहले ही 2025 का विधानसभा चुनाव वैशाली जिले के महुआ से लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव महुआ से ही पहली बार विधायक चुने गए थे। उस वक्त यहां के सीटिंग विधायक आलाेक मेहता को RJD ने समस्तीपुर जिले के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाया था। मेहता 2015 से अब तक उजियारपुर सीट से विधायक हैं।

महुआ सीट से वर्तमान में RJD के मुकेश कुमार रौशन विधायक हैं। उन्होंने यहां त्रिकोणीय मुकाबले में JDU की आसमा प्रवीण को 13687 मतों से हराया था। तीसरे नंबर पर LJP (रामविलास) के संजय कुमार सिंह रहे थे। मुकेश कुमार रौशन को 62580 जबकि आसमा प्रवीण को 48893 और तीसरे नंबर पर रहे संजय कुमार सिंह को 25196 मत मिले थे। यानी अगर JDU और LJP (रामविलास) को मिले वोटों को मिला दें तो संख्या 74089 हो जाती है जो RJD के मुकेश कुमार रौशन को मिले 62580 वोटों से 11509 अधिक है।

हसनपुर में RJD के टिकट पर तेज प्रताप यादव ने JDU के तत्कालीन विधायक राज कुमार राय को 21139 मतों से हराया था। तेज प्रताप यादव को 80991 मत मिले थे। वहीं राजकुमार राय को 59852 मत मिले थे। तेज प्रताप के इस बार महुआ से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद राज कुमार राय अपने क्षेत्र में एक बार फिर जोर-शोर से सक्रिय हो गए हैं।

 

तेज प्रताप ने बनायी नयी पार्टी जनशक्ति जनता दलराजकुमार राय हसनपुर महुआ राघोपुर तेजस्वी