जिला बदर होंगे 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया निर्देश

आमामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार पुलिस मुख्यालय ने लिया बड़ा निर्णय

राज्य के कई थानों में नए चेहरों को कमान मिलने की बढ़ गयी है संभावना

पंकज प्रताप मौर्य के साथ बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट

सासाराम (Voice4bihar News)। बिहार के सभी जिलों में पदस्थापित 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर (SI) को जिला बदर किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के बाद इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देश से यह स्पष्ट हो गया है। एडीजी मुख्यालय द्वारा जारी निर्देश संख्या 321 के मुताबिक 2018 बैच के पुलिस अवर निरीक्षकों (SI) का स्थानांतरण जिले से बाहर किया जाएगा।

31 अगस्त 2025 को 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके सब इंस्पेक्टर आएंगे जद में

विभागीय स्तर पर 31 अगस्त को पांच साल की कार्यकाल अवधि पूरी कर चुके सभी अवर निरीक्षकों का स्थानांतरण तय माना जा रहा है। 2018 बैच के वैसे पुलिस अवर निरीक्षक जो पोस्टिंग जिला से बाहर प्रतिनियुक्त हैं, उनका पदस्थापन अवधि प्रतिनियुक्ति अवधि को जोड़कर हीं माना जाएगा। इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट आदेश जारी किया है। पुलिस मुख्यालय से जारी फरमान के बाद कई थानों के थानाध्यक्ष पद की कमान नये चेहरों को मिलने की संभावना बढ़ गयी है।

रोहतास जिले के डेढ़ दर्जन से अधिक थानों में हैं ऐसे थानेदार

2018 बैच के पुलिस अवर निरीक्षक (SI) रोहतास के डेढ़ दर्जन थानों में थानेदार पद पर काबिज हैं। इनमें जय राम शुक्ला (तिलौथू), नेहा कुमारी (अमझोर), मितेश कुमार (दरिगांव), नेहा सिन्हा (दरिहट), सुगंधा प्रियदर्शिनी (आयारकोठा), अनिल पासवान (यदुनाथपुर), बिट्टू लाल रंजन (चुटिया), अजय कुमार (डालमियानगर), पंकज पासवान (कच्छवा), भगीरथ कुमार (काराकाट), मनीष कुमार शर्मा (सूर्यपुरा), शिव कुमार मंडल ( संझौली), माधुरी कुमारी (इंद्रपुरी), विजय कुमार ( भानस), राकेश कुमार (धर्मपुरा), विकाश कुमार ( करवंदिया), अंकुश कुमार मंडल ( बघैला), गुड़िया कुमारी ( महिला थाना) और गुड्डू कुमार सरदार (अनूसूचित जाति जनजाति थाना) सहित कई पुलिस अफसर शामिल हैं।

रोहतास के पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार।

रोहतास के पुलिस कप्तान ने कहा-तय है स्थानांतरण

वहीं सब इंस्पेक्टर के 2018 बैच की मानें तो 20 सितम्बर 2020 को 2018 बैच को रोहतास जिला में योगदान के बाद कोविड-19 काल में हीं पुनः एकेडमी में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। पुनः 04 सितम्बर 2021 से रोहतास जिले में पुलिसिंग की कमान 2018 के पुलिस अवर निरीक्षकों ने संभाली है। बहरहाल, 2018 बैच के पुलिस अवर निरीक्षकों के स्थानांतरण सबंधी मामले पर चर्चा करते हुए पुलिस कप्तान रौशन कुमार ने स्पष्ट लहजे में स्थानांतरण को तय बताया है।

2018 बैच के सब इंस्पेक्टर
Comments (0)
Add Comment