समस्तीपुर में 40 हजार रुपये रिश्वत लेते धरे गए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी व लिपिक

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने दलसिंहसराय में जाल बिछाकर की कार्रवाई, रंगेहाथ दबोचा

सब्जी बाजार में 36 दुकानों को अनुमति देने के ऐवज में हर दुकान से मांगे थे 80 हजार रुपये

समस्तीपुर (Voice4bihar News)। समस्तीपुर जिला अंतर्गत दलसिंहसराय के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मधुबनी निवासी राकेश कुमार और उनके लिपिक बेगूसराय के तेघड़ा निवासी ललन कुमार को पटना निगरानी विभाग की टीम ने 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि दोनों ने बाजार समिति के सब्जी मंडी में अवैध निर्माण की अनुमति से जुड़े भ्रष्टाचार में लिप्त होकर रिश्वत की मांग की थी। उन्हें रिश्वत के रुप में 36 सब्जी दुकानों से 28 लाख से अधिक रुपये दिये जाने की बात तय हुई थी।

सब्जी दुकानों के निर्माण से पहले दुकानदारों ने नहीं ली थी अनुमति

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दलसिंहसराय के बसढ़िया वार्ड संख्या 10 निवासी जगदीश सिंह के पुत्र प्रमोद कुमार सिंह ने कृषि विभाग पर भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायत दर्ज कराई थी। प्रमोद ने बताया कि बाजार समिति के सब्जी बाजार में उनके और अन्य दुकानदारों के लगभग 36 सब्जी दुकानों का निर्माण किया गया था। चूंकि इन दुकानों के निर्माण के लिए प्रशासन की कोई अनुमति नहीं थी, इस कारण अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार ने दुकानदारों को धमकी देते हुए प्रति दुकान 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगनी शुरू कर दी।

36 दुकानों से वसूली जाने वाली थी 28 लाख से अधिक की रकम

रिश्वत की इस भारी मांग और उत्पीड़न से त्रस्त प्रमोद कुमार सिंह ने अधिकृत अधिकारियों के पास शिकायत प्रस्तुत की। शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग के डीएसपी पावन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम दलसिंहसराय पहुंची और एक जाल बिछाकर एसडीओ राकेश कुमार व उनके लिपिक ललन कुमार को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। गिरफ्तारी के समय बरामद की गई राशि 40 हजार रुपये आंशिक रकम थी, जबकि बाकी धनराशि अब भी वसूली जानी थी।

गिरफ्तार अधिकारी व लिपिक को पटना ले गई निगरानी की टीम

निगरानी विभाग ने आरोपियों को तुरंत पटना स्थित अपने कार्यालय ले जाकर प्राथमिक पूछताछ शुरू कर दी है। यह मामला स्थानीय प्रशासन और कृषि विभाग के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। बाजार समिति के निवासियों और दुकानदारों में इस गिरफ्तारी को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली है। कुछ लोग इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूत प्रतिक्रिया मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

शिकायतकर्ता ने कहा- ऐसे भ्रष्टाचारियों पर हो सख्त कार्रवाई

दलसिंहसराय में लंबे समय से बाजार समिति के भीतर अवैध रूप से सब्जी दुकान का निर्माण को लेकर चल रहे विवादों और रिश्वतखोरी की बात लगातार उठती रही है। इस गिरफ्तारी से उम्मीद है कि भविष्य में ऐसे कुकर्मों पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी। प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि वह प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि ऐसे भ्रष्टाचार के मामलों को सख्ती से जांचा जाए और दोषियों को उचित सजा मिले ताकि भविष्य में अन्य पदाधिकारी भी अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाएं।

निगरानी विभाग की कार्रवाई से सरकारी दफ्तरों में मचा हड़कंप

निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह मामला बिहार सरकार और कृषि विभाग के लिए न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि यह स्थानीय लोगों में प्रशासनिक पारदर्शिता की मांग को और भी मजबूत करेगा। आगे की जांच और कार्रवाई का प्रशासन जल्द ही विवरण देगा।

Sub-divisional Agriculture Officer taking bribeरिश्वत लेते धरे गए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी
Comments (0)
Add Comment