सासाराम में असामाजिक तत्वों ने की पत्थरबाजी, कपड़ा व्यवसायी हुआ घायल

उपद्रवियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने शुरु की कार्रवाई

रोहतास से पंकज प्रताप मौर्य के साथ बजरंगी कुमार “सुमन” की रिपोर्ट

सासाराम (Voice4bihar News)। नगर थाना क्षेत्र के नूरनगंज दुर्गा मंदिर इलाके में रविवार की देर शाम असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की, जिसमें स्थानीय कपड़ा व्यवसायी लहूलुहान बताया जा रहा है। घटना के लिए जिम्मेवार लोगों ने की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

घायल व्यवसायी को पुलिस ने भेजा सदर अस्पताल

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम आशुतोष रंजन और डीएसपी दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और माहौल को नियंत्रित किया। इस घटना में जख्मी कपड़ा व्यवसायी शारदा स्टोर के संचालक लहूलुहान मनोज कुमार गुप्ता को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है।

सासाराम में पथराव की घटना में घायल कपड़ा व्यवसायी।

सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील है यह इलाका

असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस प्रशासन खंगाल रही है। घटनास्थल सहित इलाका पूर्व से सांप्रदायिक सहित चुनावी दृष्टिकोण से संवेदनशील रहा है। यहां पूर्व में भी कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं। एक माह पूर्व में भी उक्त संवेदनशील इलाके में आटो चालक के पुत्र के साथ हुई मारपीट की घटना चर्चा में है।

Stone pelting in Sasaramसासाराम में पत्थरबाजी
Comments (0)
Add Comment