STET-2025 : नोटिफिकेशन जारी, आवेदन कल से

19 सितंबर तक भरे जायेंगे आवेदन, अक्टूबर में होगी कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा

पटना (voice4bihar news)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने STET-2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसके मुताबिक अभ्यर्थी 11 से 19 सितंबर तक आवेदन भर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में लिए जायेंगे। इसकी परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 04 से 25 अक्टूबर तक होगी और रिजल्ट एक नवंबर को आएगा।

लाइब्रेरी साइंस को छोड़कर सभी सामान्य विषयों भाषा, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, कला, संगीत, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान आदि की परीक्षा होगी। लाइब्रेरी साइंस के लिए LTET का आयोजन अलग से किया जायेगा। बिहार में अबतक LTET का आयोजन एक बार भी नहीं किया गया है। 2014 के बाद बिहार के स्कूलों में लाइब्रेरियन की बहाली भी नहीं हुई है। फिलहाल बिहार के स्कूलों में लाइब्रेरियन बनने का मंसूबा पाले अभ्यर्थियों को निराशा हाथ लगी है। लेकिन, बाकी अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है।

बिहार में बीपीएससी द्वारा माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में  बतौर शिक्षक बहाली के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में शामिल होने के लिए STET पास होना अनिवार्य है। कक्षा IX से X और कक्षा XI से XII तक के स्कूलों में बतौर शिक्षक बहाली के लिए STET-2025 का आयोजन किया जा रहा है।

पेपर-I पास अभ्यर्थी कक्षा IX से X और पेपर-II पास करने वाले अभ्यर्थी कक्षा XI से XII तक के स्कूलों में शिक्षक बन सकेंगे। पेपर-II की परीक्षा वही अभ्यर्थी दे सकेंगे जो पोस्ट ग्रेजुएट होंगे। स्नातक पास अभ्यर्थी पेपर-I की परीक्षा दे सकेंगे। हालांकि दोनों के लिए बीएड होना अनिवार्य है।

इस बार पेपर-II में एग्रीकल्चर काे भी शामिल किया गया है। बिहार के सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में एग्रीकल्चर की पढ़ाई भी की जायेगी। एग्रीकल्चर से पोस्ट ग्रजुएट अभ्यर्थी पेपर-II की परीक्षा दे सकते हैं। इन अभ्यर्थियों के लिए बीएड की अनिवार्यता भी नहीं है।

STET-2025 के परीक्षार्थियों से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मोटी रकम वसूल रहा है। सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी और ईबीसी कैटेगरी के परीक्षार्थियों को किसी एक पेपर के लिए 960 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1440 रुपये देने होंगे। वहीं अन्य कैटेगरी के परीक्षार्थियों को किसी एक पेपर के लिए 760 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1140 रुपये देने होंगे। दूसरे राज्य के छात्रों को न तो आरक्षण का लाभ मिलेगा और ना ही परीक्षा शुल्क में उन्हें किसी प्रकार की रियायत मिलेगी। उन्हें किसी एक पेपर के लिए 960 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1440 रुपये ही देने होंगे।

परीक्षार्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। सामान्य पुरुष उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष, जबकि सामान्य वर्ग की महिला समेत, बीसी और ईअीसी कैटेगरी के सभी महिला-पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक हो सकती है। अनुसूचित जाति और जनजाति के 42 वर्ष तक के पुरुष अथवा महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

150 अंकों की परीक्षा के लिए 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। इनका जवाब 150 मिनट में देना है। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी लेकिन कई शिफ्ट में परीक्षा होने के कारण रिजल्ट नार्मलाइजेशन के फार्मूले के आधार पर जारी किया जायेगा। परीक्षा में 100 अंकों के प्रश्न अपने विषय से जबकि 50 अंकों के प्रश्न शिक्षण कला एवं अन्य दक्षता से संबंधित होंगे।

परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए सामान्य कैटोगरी के अभ्यर्थियों को 50 फीसद अंक लाना होगा। वहीं पिछड़ा वर्ग को 45.5, अत्यंत पिछड़ा को 42.5 जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को 40 अंक लाने पर क्वालिफाई माना जायेगा।

 

BSTET-2025 : नोटिफिकेशन जारी
Comments (0)
Add Comment