पटना (voice4bihar news)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग की कमान बी राजेंदर को दी है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने पांच वरिष्ठ आईएएस अफसरों के विभागों में फेरबदल किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव 1991 बैच के आईएएस अफसर डॉ. एस सिद्धार्थ को स्थानांतरित करते हुए बिहार का विकास आयुक्त बनाया गया है। अधिसूचना एक सितंबर से प्रभावी होगी।
डॉ. सिद्धार्थ के पास मौजूद दो अतिरिक्त प्रभारों में से अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय का प्रभार अरविंद कुमार चौधरी को सौंपा गया है। 1995 बैच के आईएएस अफसर अरविंद कुमार चौधरी गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं। इसके अतिरक्त उनके पास अपर मुख्य सचिव निगरानी सहित बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद के परीक्षा नियंत्रक और सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त का प्रभार पहले से है।
इसी साल नवंबर के अंत में रिटायर होने वाले डॉ. सिद्धार्थ के पास अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार था। अधिसूचना के मुताबिक अपर मुख्य शिक्षा सचिव का अतिरक्त प्रभार अब सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव 1995 बैच के आईएएस अफसर डॉ. बी राजेंदर के पास रहेगा। डॉ. राजेंदर के पास जन शिकायत सामान्य प्रशासन विभाग और खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव के अलावा बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के निदेशक और बिपार्ड के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी पहले से है।
अधिसूचना के मुताबिक, 1992 बैच की आईएएस अफसर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा को राजस्व पर्षद का अध्यक्ष सह सदस्य बनाया गया है। पहले बम्हरा के पास राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य का अतिरिक्त प्रभार था। उनके पास से लिए गये पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार 1996 बैच के आईएएस अफसर आनंद किशोर को सौंपा गया है। आनंद किशोर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष हैं। साथ ही उनके पास प्रधान वित्त सचिव का प्रभार पहले से है।