नेपाल इंटरनेट सेवा प्रदाता संघ ने कहा- तुरंत इन्हें बंद करना संभव नहीं
राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
जोगबनी (Voice4bihar News)। भारत के पड़ोसी देश नेपाल में 26 सोशल मीडिया को ब्लॉक करने का प्रयास फिलहाल संभव होता नहीं दिख रहा है। इसका निर्देश नेपाल सरकार के मंत्रालय द्वारा दी गई थी लेकिन इन सब के बीच नेपाल के सोशल मीडिया यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर है।
तकनीकी समस्याओं के समाधान के बाद ही ब्लॉक होगा सोशल मीडिया
दरअसल, सरकार की तरफ से इंटरनेट प्रदाता कंपनी को फेसबुक, व्हाट्सएप सहित 26 सोशल मीडिया साइट को बंद करने का निर्देश दिया था। इस पत्र के जवाब में नेपाल इंटरनेट सेवा प्रदाता संघ (आईएसपीएएन) ने नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण (एनटीसी) को एक पत्र भेजकर कहा है कि कुछ तकनीकी समस्याओं के समाधान के बाद ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ब्लॉक किया जा सकता है।
एनटीसी के निर्देशों के अनुसार ही वेबसाइट ब्लॉक करना चाहिए
पत्र में कहा गया है कि अगर वेबसाइट को ही ब्लॉक करना था, तो उसे एनटीसी के निर्देशों के अनुसार ब्लॉक किया जा सकता था। चूँकि सोशल मीडिया ऐप्स को भी ब्लॉक करना ज़रूरी है, इसलिए हर चीज़ का तकनीकी रूप से अध्ययन करना ज़रूरी है।
एसोसिएशन ने कहा-सरकार का यह निर्णय एक झटका के समान
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर पाराजुली ने voice4bihar.com को बताया कि सरकार की सोशल मीडिया को तुरंत बंद करने की इच्छा एक झटका है और इसे पूरी तरह से बंद करने में शुक्रवार तक का समय लगेगा। उन्होंने कहा-ऐप में कई आईपी छिपे हो सकते हैं। हमने एक पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि इसकी जाँच के लिए एक तकनीकी टीम बनाई जाएगी। इसके बाद ही इसे ब्लॉक किया जा सकता है।
शुक्रवार शाम से ही शुरू हो जाएगी सोशल मीडिया बैन करने की प्रक्रिया
उनके अनुसार, तकनीकी टीम द्वारा आईपी की ‘खोज’ और सोशल मीडिया को बंद करने की प्रक्रिया शुक्रवार शाम से ही शुरू हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा, अगर सरकार वाकई सोशल मीडिया को बंद करना चाहती है तो तकनीकी पहलू की सावधानीपूर्वक जांच की जानी चाहिए। इसके लिए शुक्रवार से कार्य करने की बात कही है। हालांकि सरकार के आदेश पर निजी मोबाइल कंपनी एन सेल ने फिलहाल अपने नेटवर्क पर सभी सेवा बंद कर देने की सूचना जारी की है।