रोहतास जिले के सभी प्रखंडों में 21 नवंबर से लगेगा जॉब कैम्प, सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती का मिलेगा मौका

एसआईएस सिक्योरिटी ने 21 नवंबर से 6 दिसम्बर तक जॉब कैंप का किया ऐलान

सिक्योरिटी गार्ड को प्रतिमाह 14 हजार से 30 हजार रुपये प्रतिमाह की मिलेगी नौकरी

सुपरवाइजर में बहाली होने पर 21 हजार से 35 हजार रुपये प्रतिमाह दिये जाएंगे

सासाराम (Voice4bihar News)। सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा जिला नियोजनालय, रोहतास के सहयोग से जिले के सभी प्रखंड परिसरों में सुरक्षा सैनिकों, सुरक्षा पर्यवेक्षकों और सीआईटी की भारी संख्या में बहाली की जाएगी। कंपनी ने रोहतास जिला के सभी प्रखंड परिसर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भर्ती कार्यक्रम चलाने की घोषणा की है। कुल पदों की संख्या 250 बताई गयी है।

एशिया की सबसे बड़ी सिक्योरिटी एजेंसी से जुड़ने का मौका

कंपनी के ग्रुप कमांडेंट रामधारी सिंह ने मीडिया को बताया कि एसआईएस लिमिटेड सुरक्षा क्षेत्र की एशिया महादेश की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह देश की चौथी सबसे बड़ी रोजगार प्रदाता कंपनी है। वर्तमान समय में इस कम्पनी में लगभग तीन लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी कार्यरत्त है। इस कंपनी में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता है।

नोखा में 21 नवंबर तो सासाराम में 6 दिसंबर को लगेगा कैम्प

21 नवम्बर को नोखा प्रखंड परिसर में, 22 नवम्बर को संझौली प्रखंड परिसर में, 24 नवम्बर को कोचस प्रखंड परिसर में, 26 नवम्बर को सासाराम प्रखंड परिसर में, 4 दिसम्बर को दावथ प्रखंड परिसर में, 5 दिसम्बर को चेनारी प्रखंड परिसर में तथा 6 दिसम्बर को अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर रोहतास में भर्ती कैम्प का आयोजन होगा।

अभ्यर्थियों के के लिए आवश्यक योग्यता इस प्रकार है

इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की छायाप्रति, पंजीयन एवं रजिस्ट्रेशन के लिए 350 रुपये अपने साथ लेकर आएं, जिसका जीएसटी रसीद भर्ती स्थल पर ही दिया जाएगा। भर्ती के लिए उम्मीदवारों की योग्यता उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई कम से कम 168 सेंमी, वजन 56 से 90 किलो होना अनिवार्य है। उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक से स्वस्थ होना चाहिए।

चयनित अभ्यर्थियों को दिया जाएगा एक माह का प्रशिक्षण

भर्ती शिविर में चयनित उम्मीदवारों को पंजीयन के बाद प्रशिक्षण के लिए सभी उम्मीदवार भर्ती अधिकारी के द्वारा बताए गए निर्देशानुसार कम्पनी के बहियारा प्रशिक्षण केंद्र में रिपोर्ट करेंगे। जहां उन्हें सुरक्षा संबंधी विभिन्न प्रकार के विषयों के संबंध में एक महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। सभी चयनित उम्मीदवार को प्रशिक्षण उपरांत रजिस्ट्रेशन के लिए 350/- रुपये एवं प्रशिक्षण शुल्क 10500/- रुपये देने होंगे। प्रशिक्षणोपरांत सभी को कंपनी के आवश्यकता के अनुसार विभिन्न स्थानों पर पोस्टिंग कर दिया जाएगा।

छह माह की नौकरी पूरी होने पर 15 हजार रुपये देगी भारत सरकार

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण केंद्र में रहने खाने की पूरी व्यवस्था कंपनी द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान एवं नौकरी के दौरान पहनने के लिए आवश्यक किट आइटम भी प्रदान किए जाएंगे। सभी चयनित उम्मीदवारों को सिविल डिफेंस द्वारा प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी एवं छह माह नौकरी के उपरांत भारत सरकार द्वारा प्रत्येक उम्मीदवार को रुपये 15000 उनके अकाउंट में दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं सम्पर्क

प्रशिक्षणोपरांत पोस्टिंग के दौरान सुरक्षा जवान के उम्मीदवार को 14000/- से 30,000/- रुपये और सुपरवाइजर को 21000/- से 35000/-रुपये का वेतनमान दिया जाएगा। इसके अलावा पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, फैमिली पेंशन, प्रमोशन, इंक्रीमेंट और इंश्योरेंस के साथ दो बच्चों को आईपीएस देहरादून में पढ़ने की व्यवस्था है। 65 साल की आयु सीमा तक स्थाई नौकरी प्रदान की जाएगी। विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 8084715226 एवं 9504061200 पर फोन कर सकते हैं।

SIS Security job opportunitiesएसआईएस सेक्युरिटी में जॉब का मौका
Comments (0)
Add Comment