पटना (voice4bihar news)। राजधानी पटना स्थित महवीर मंदिर की ओर से दिया जाने वाला श्रवण कुमार पुरस्कार इस वर्ष आचार्य किशोर कुणाल की पहली पुण्यतिथि पर 29 दिसंबर को दिया जाएगा। इस पुरस्कार के लिए योग्य श्रवण कुमार की तलाश में महावीर मंदिर न्यास समिति जुट गयी है। समिति ने याेग्य आवेदकों से 29 नवंबर तक आवेदन मांगे हैं। आवेदन महावीर मंदिर को भेजना होगा।
पांच सदस्यीय कमेटी करेगी चयन
पूर्व न्यायाधीश एसएन झा की अध्यक्षता में बनी पांच सदस्यीय कमेटी उम्मीदवारों का चयन करेगी। इस कमेटी में बिहार- झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव और महावीर मंदिर न्यास समिति के सदस्य वीएस दूबे के अलावा अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल एके चौधरी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद और महावीर स्थान न्यास समिति के सदस्य सायण कुणाल, मंदिर के पंडित भवनाथ झा आदि शामिल हैं।
2010 से दिया जा रहा है यह पुरस्कार
पटना के महावीर मंदिर की ओर से यह पुरस्कार 2010 से दिया जा रहा है। श्री महावीर स्थान न्यास समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष शारीरिक एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर माता-पिता की उत्कृष्ट सेवा करने वाले पुत्र एवं पुत्रियों को प्रोत्साहित करने के लिए श्रवण कुमार पुरस्कार योजना चल रही है।
यह पुरस्कार ऐसे लोगों को दिया जाता है, जो स्वयं शारीरिक एवं आर्थिक रूप में आस्थापूर्वक निःस्वार्थ भाव से अपने वृद्ध माता-पिता की सेवा कर रहे हैं तथा समाज में चर्चा का विषय बन चुके हैं जिनका आदर्श अन्य लोगों के लिए प्रेरणाप्रदायक बन गया है।
इस पुरस्कार के लिए कोई पदाधिकारी, चिकित्सक, सरपंच, स्वयंसेवी संस्थाएं, मुखिया, सरपंच या अन्य जिम्मेदार व्यक्ति नाम की अनुशंसा निःस्वार्थ सेवा संबंधी विभिन्न साक्ष्यों को संलग्न करते हुए महावीर मंदिर के कार्यालय में भेज सकते हैं।
2016 के बाद किसी को नहीं मिला यह पुरस्कार
पहली बार 2010 में जानकी नवमी के मौके पर 23 मई को इस पुरस्कार का वितरण किया गया था। इसके बाद 2013 और अंतिम बार 2016 में यह पुरस्कार उम्मीदवारों का चयन कर दिया गया। इसके बाद कुछ वर्षों तक विभिन्न प्रयासों के बाद अनुशंसा नहीं मिलने के कारण पुरस्कार स्थगित करना पड़ा।
अब एक बार फिर महावीर मंदिर प्रबंधन इस दिशा में संकल्पित है। आचार्य किशोर कुणाल की प्रथम पुण्यतिथि इस साल 29 दिसंबर को मनाई जाएगी। इसी मौके पर श्रवण कुमार पुरस्कार देने के लिए मंदिर प्रबंधन प्रयासरत है।