नेपाल सीमा पर तैनात प्रहरी ही करा रहे ब्राउन शुगर व ड्रग्स की तस्करी!

ब्राउन शुगर की तस्करी में पकड़ा गया नेपाल सशस्त्र पुलिस बल का जवान

जोगबनी बार्डर से राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Voice4bihar News. अगर भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा प्रहरी ही अगर ब्राउन शुगर व ड्रग्स की तस्करी में शामिल हो, तो इस अवैध कारोबार पर कौन रोक लगाएगा? ऐसा ही एक मामला भारत-नेपाल सीमा पर सामने आया है। मंगलवार को नेपाल के सीमा सुरक्षा के लिए तैनात रहे नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के जवान ही ब्राउन शुगर के कारोबार व तस्करी में शामिल होने का मामला सामने आया है।

मोरंग जिले से हुई कांस्टेबल की गिरफ्तारी

अररिया जिले से सटे पड़ोसी देश नेपाल के मोरंग जिले से एक सशस्त्र पुलिस बल के कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। मोरंग पुलिस प्रवक्ता कोपिला चुंडाल के अनुसार नेपाल भारत सीमा के रतुवामई नगर पालिका-1 चुनिमारी स्थित प्रस्तावित सीमा सुरक्षा बल बरडगा में कार्यरत 36 वर्षीय सशस्त्र पुलिस बल के कांस्टेबल मनीष गिरि को मंगलवार शाम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है।

बिस्तर के नीचे प्लास्टिक की थैली में रखा था ब्राउन शुगर

मोरंग पुलिस प्रवक्ता डीएसपी चुडाल ने बताया कि परसा जिले के के बीरगंज निवासी गिरि अपने बिस्तर के नीचे एक प्लास्टिक की थैली में 30 ग्राम ब्राउन शुगर छिपा के रखा था। जिसके बाद गिरि को सशस्त्र पुलिस बल ने हिरासत में ले लिया और आवश्यक जांच व कार्रवाई के लिए नेपाल पुलिस को सौंप दिया।

नशे के सौदागरों पर रोक लगा पाना चुनौती

इस मामले सिजुवा स्थित इलाका पुलिस कार्यालय में उसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही। नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों की समस्या वर्षों से एक चुनौती रही है। पुलिस कर्मी के ही नशीली दवाओं व मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त होने के बाद सीमा पार से नशे के सौदागरों को रोक पाना चुनौती बन गई है।

Security guard arrested for drug smuggling
Comments (0)
Add Comment