पुलिस ने कहा- मामला संदेहास्पद लग रहा, पूरी छानबीन की जा रही
आरा (Voice4biharNews)। भोजपुर जिले के अगिआंव में एक 20वर्षीया नवविवाहिता की हत्या हो गयी। घटना अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अगिआंव गांव में रविवार की अहले सुबह हुई। मृतका को सिर में गोली मारी गई है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका अगिआंव बाजार गांव निवासी मणि कुमार की 20 वर्षीया पत्नी निराशा कुमारी उर्फ दुर्गावती कुमारी है। उसकी शादी छह माह पहले ही हुई थी। घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी मच गई।
एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से एकत्र किये साक्ष्य
सूचना मिलते ही अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य को इकट्ठा किये। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पटना भेज दिया गया। उधर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मामले को संदेहास्पद बताते हुए कहा कि पुलिस की छानबीन में पूरा मामला सामने आएगा।
मृतका के ससुल बोले-बेटे की शादी के वक्त ब्याज पर लिये थे एक लाख रुपये
इधर, मृतका के ससुर चक्रवर्ती गुप्ता ने बताया कि उनके बेटे की शादी इसी वर्ष 4 जून को पीरो थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव निवासी लालू साह उर्फ दयाल साह की पुत्री निराशा कुमारी उर्फ दुर्गावती कुमारी से हुई थी। शादी के समय उन्होंने थाना क्षेत्र के तिलाठ गांव निवासी चिंटू राय से एक लाख रुपये ब्याज पर लिया था। इस लेन-देन को लेकर चिंटू राय से उनका विवाद चल रहा था।
खिड़की में ब्लैक शीशा के कारण नहीं पहचान सके हमलावर, बेटे की जगह बहू को लगी गोली
रविवार की सुबह जब उनकी बहू निराशा कुमारी उर्फ दुर्गावती कुमारी अपने पति मणि कुमार को उसके कमरे में चाय पीने के लिए जगाने गई थी, तभी बदमाशों ने खिड़की के बाहर से गोली मार दी। हालांकि बदमाशों की नीयत उनके बेटे मणि कुमार को मारने की थी। चूंकि कमरे की खिड़की में ब्लैक शीशा लगा हुआ है, इसलिए शीशे में दिखाई ना देने के कारण उनके बेटे मणि कुमार को समझ उन्होंने बहू को गोली मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।