अपने संबंधी के साथ मारपीट की सूचना पर पहुंची महिला सीओ व ड्राइवर को पीटा
पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों का गिरफ्तार किया, तीनों को भेजा गया जेल
Voice4bihar News. रोहतास जिले के सूर्यपूरा अंचल में तैनात महिला सीओ गोल्डी कुमारी के साथ बदसलूकी व मारपीट का मामला समाने आया है। यह घटना दरिगांव थाना क्षेत्र के गीताघाट के पास वाली सड़क पर बीते बुधवार को हुई थी, जिसमें सीओ के एक संबंधी एवं सरकारी गाड़ी के ड्राइवर से भी मारपीट की बात सामने आई है। घटना के वक्त सीओ गोल्डी कुमारी अपनी सरकारी गाड़ी के साथ पहुंची थी, जिसपर अंचलाधिकारी सूर्यपुरा का बोर्ड एवं प्रशासन का चिन्ह भी लगा है। शिकायत दर्ज होने के बाद मामले में नामजद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ गोल्डी कुमारी के आवेदन पर दरिगांव थाना में दर्ज एफआईआर में 1. पवन कुमार, उम्र पिता पूर्णवासी बिंद, 2. शुभम उर्फ संदीप कुमार, पिता रामदेव बिंद तथा 3. जैकी उर्फ जैकी कुमार गुप्ता, पिता देवानंद साह को नाजद किया गया है। तीनों आरोपती ग्राम करसेरूआ, थाना-दरिगांव जिला रोहतास को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है। रोहतास एसपी रौशन कुमार ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। साथ ही कहा कि घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
गोल्डी कुमारी वर्तमान में अंवलाधिकारी सूर्यपुरा रोहतास के पद पर पदस्थापित हैं। वह कैमूर जिले के दुर्गावती थाना अंतर्गत कर्मनाशा के रहने वाले रत्नेश्वर तिवारी की पुत्री हैं। आरोपों के मुताबिक सीओ गोल्डी कुमारी बीते 17.07.25 को सरकारी कार्यवश वे सूर्यपूरा से सासाराम पहुंची थीं। तभी दोपहर बाद करीब 15:30 बजे उनके एक संबंधी कौशल कुमार ने फोन पर सूचना दी कि दरिगांव थाना क्षेत्र के गीताघाट के पास वाली सड़क पर उनकी गाड़ी को घेर कर 05-07 लोगों ने मारपीट एवं लूटपाट की है। इसी सूचना पर सीओ गोल्डी कुमारी अपनी सरकारी गाड़ी से चालक मुकेश कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुँची थीं।
सीओ को बाल पकड़कर जमीन पर पटका
सीओ गोल्डी कुमारी का कहना है कि घटनास्थल पर पहुंची तो सड़क से थोड़ी दूर 08-10 लोग कौशल कुमार के साथ मारपीट कर रहे थे। जब सीओ वहां पहुंचीं तो इन्हें भी पीछे से बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और पेट छाती व पैर पर मारने लगे। पवन नाम के व्यक्ति ने सीओ को पीटना जारी रखा वहीं दो अन्य आरोपी शुभम और जैकी सीओ के ड्राइवर एवं उनके संबंधी कौशल को को जमीन पर गिराकर बुरी तरह मारने लगे एवं गंदी-गंदी गालियां देते हुये गला दबाकर जान से मारने से प्रयास कर रहे थे।
एसपी बोले- अंचलाधिकारी के ऑन ड्यूटी रिकार्ड सहित कई पहलुओं पर जांच की जाएगी
मारपीट के बाद आरोपियों ने गाड़ी में रखा सामान लूट लिया और गाड़ी को सड़क किनारे गड्ढे में धकेल दिया। सीओ गोल्डी कुमारी ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों को फोन पर दी। इसके बाद दरिगांव थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई। सीओ ने इस घटना में शामिल आरोपियों का वीडियो भी शूट करने की बात एफआईआर में कही है। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की वजह को खंगाला जा रहा है। रोहतास एसपी रौशन कुमार ने कहा कि कांड में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। घटना किन परिस्थितियों में हुई इसके लिए अंचलाधिकारी के ऑन ड्यूटी रिकार्ड सहित कई पहलुओं पर जांच की जाएगी।