पटना (voice4bihar news)। राजधानी पटना से सटे मनेर में छात्र को उसके एक साथी ने ही गोली मार दी। वारदात आज दोपहर मनेर शहर में थाने के पास स्थित कोचिंग संस्थान के नजदीक हुई। गोली छात्र के सीने में सामने से मारी गयी है। वारदात के बाद उसे दानापुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसके सीने में फंसी गोली निकाल दी है। हालांकि उसकी हालत अब भी बेहद गंभीर बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक छात्र बेहोशी की अवस्था में है।
प्रत्यक्षदिर्शयों के अनुसार, वारदात के समय राहुल कुमार नाम का छात्र कोचिंग के अंदर था। तभी बाहर से उसे जानने वाला एक
छात्र मोटरसाइिकल से वहां पहुंचता है। उसने मोबाइल से फोन कर राहुल को बाहर बुलाया। राहुल अंदर से आता है। दोनों में राहुल के मोबाइल में कैद किसी वीडियो को लेकर बात होती है। इसी दौरान हमलावर पिस्तौल निकालता है और राहुल के सीने में सटा कर गोली चला देता है।
गोली लगने के बाद राहुल मौके पर गिर जाता है। इसके बाद हमलावर राहुल को दूसरी गोली मारने के लिए फिर पिस्तौल तानता है लेकिन गोली नहीं चलाता है और अपनी मोटरसाइिकल पर सवार होकर आराम से निकल जाता है। पूरी वारदात कोचिंग संस्थान के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है। इससे पुलिस का काम आसान हो गया है। बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
वारदात के बाद मौके पर पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) भानुप्रताप सिंह ने बताया कि गोली मारने वाले की पहचान कर ली गयी है। उन्होंने आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिए जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि हमलावर और राहुल दोनों एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों में किसी वीडियो को लेकर बहस हुई है। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया है।
उन्होंने बताया कि साक्ष्यों के संकलन के लिए FSL टीम को बुलाया गया है। CCTV फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। अभियुक्त की पहचान कर ली गई है, गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। अग्रत्तर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।