परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट, पुलिस ने 48 घंटे में किया बरामद
बिहारशरीफ (Voice4bihar News)। सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर हुई दोस्ती एक विवाहिता के जीवन में इस कदर हावी हो गई कि उसने चार महीने पुराने वैवाहिक संबंध को तोड़ दिया और प्रेमी के साथ घर छोड़ कर फरार हो गयी। फिर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले में पुलिस की इंट्री हुई और युवती को ढूढ़कर उसके परिवार के हवाले किया गया। हालांकि उसका प्रेमी अभी पुलिस की गिरफ्त में नही आया है।
करीब छह महीने से इंस्टाग्राम पर चल रहा था प्यार का चक्कर
यह पूरा मामला नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत छाछुबिगहा गांव का है। यहां के कैलू राम की पुत्री निशा कुमारी की शादी चार माह पूर्व राजगीर विस्थापित नगर निवासी सोनू कुमार के साथ हुई थी। विवाहिता पिछले लगभग छह महीनों से जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मंजोश गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह उर्फ मिंटू सिंह के पुत्र रितिक कुमार से इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क में थी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और उन्होंने साथ जीने-मरने की कसमें भी खाई।
मायके में एक-दो दिन रही, फिर प्रेमी से साथ रफू-चक्कर
कुछ दिन पहले निशा कुमारी अपने ससुराल से मायके आ गई। मायके में एक-दो दिन रहने के बाद वह अपने प्रेमी के बुलावे पर घर से गायब हो गई। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उसकी मां सविता देवी ने स्थानीय थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच शुरू की गई।
मोबाइल के कॉल डिटेल व लोकेशन ट्रेस कर सिकंदरा पहुंची पुलिस
युवती के मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन विश्लेषण से पता चला कि वह रितिक कुमार के साथ है। अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार और महिला सिपाही संचिता कुमारी ने तकनीकी निगरानी और लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस ने सिकंदरा थाना के सहयोग से मात्र दो दिनों में युवती को युवक के घर से बरामद कर लिया। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। बरामद विवाहिता को आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद परिजनों को सौप दिया गया है। पुलिस अब आरोपी युवक की तलाश में जुटी है।